Punjab यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार ने जारी किए आदेश.. चंडीगढ़ के कॉलेजों में रेगुलर प्रिंसिपल नियुक्त होंगे

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार ने आदेश जारी किए। चंडीगढ़ (Chandigarh) के कॉलेजों में रेगुलर प्रिंसिपल नियुक्त होंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के डिप्टी रजिस्ट्रार ने सरकारी और प्राइवेट कॉलेज को चिट्ठी जारी कर रेगुलर प्रिंसिपल नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस की मुस्तैदी..राज्यभर में किया फ्लैग मार्च

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

डिप्टी रजिस्ट्रार (Deputy Registrar) की तरफ से जारी किए गए पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जो कॉलेज नियमित प्रिंसिपल के बिना चल रहे हैं, वह जल्द से जल्द अपने नियमित प्रिंसिपल (Principal) नियुक्त करें। पत्र में संबंधित कॉलेज के प्रबंधन को चंडीगढ़, यूजीसी और पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के 20 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

4 जून को चुनाव आचार संहिता समाप्त होगी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर जो समय सारणी तय की गई है, उसके मुताबिक चंडीगढ़ में 4 जून को चुनाव आचार संहिता (Election Code Of Conduct) समाप्त होगी। इसके बाद ही इस पर कोई कार्रवाई की जा सकती है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग अब इस पर कार्रवाई में लग गया है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण अभी इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकते हैं। विभाग चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार कर रहा है।

अभी यह हैं कार्यवाहक प्रिंसिपल

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्टिकल में डॉक्टर संगीता बग्गा, सेक्टर 10 DAV कॉलेज में रीता जैन, सेक्टर 10 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट DAV कॉलेज में राजीव खोसला, सेक्टर 36 स्थित देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रिचा शर्मा, सेक्टर 23 गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन में महेंद्र सिंह, सेक्टर 50 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज आफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में संगम कपूर और सेक्टर 20 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज आफ एजुकेशन में सपना नंदा अभी कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर कार्यरत हैं।