Cyber फ्रॉड: बिना OTP शेयर किए दिल्ली की महिला के साथ लाखों की ठगी

Cyber क्राइम दिल्ली

Cyber Fraud Case: Cyber Fraud के ऐसे ऐसे केस सामने आते हैं जो कई बार हैरान ही कर देते हैं। आए दिन बढ़ते केसेज को देख लगता है कि टेक्नोलॉजी का जितना उचित इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, उससे ज्यादा तो इसका दुरपयोग ही हो रहा है। हाल ही में एक केस दिल्ली से निकलकर आया है। जहां महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है। महिला के अकाउंट से चालाकी से पूरे के पूरे एक लाख रुपए उड़ा दिए गए हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेकिन दिल्ली पुलिस ने भी इस बार आरोपी को ढूंढ निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। Cyber Fraud के इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये जानकारी भी समाचार एजेंसी PTI के द्वारा ही बताई गई है।

पहले समझिए कि Cyber Fraud का क्या है ये पूरा मामला

दरअसल, इस साइबर फ्रॉड में साइबर ठगों ने बड़ी ही आसानी और चालाकी के साथ महिला को ठग का शिकार बनाया। इसके लिए उन्होंने सिर्फ एक IVR Call का इस्तेमाल किया।

महिला आरोपी की ठगी IVR कॉल से की

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों ने महिला को 14 फरवरी की देर रात्रि को IVR कॉल कर एक ऑटोमैटिक वॉयस रिकॉर्डिंग से वार्निंग दी।

यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बना Gurugram, पूरे सालभर में आए 32 हजार से ज्यादा केस

फिर बताया सेफ्टी प्रोसेस

इसके बाद सेफ्टी के लिए विक्टिम को फोन पर ही कुछ नंबर को क्लिक करने को कहा। जैसे ही इन नंबर्स पर महिला ने क्लिक किया उसके अकाउंट से मैसेज आया कि 97 हजार रुपए का एक ऑर्डर दिया गया है।

डिलीवरी एप से लिंक था बैंक

दरअसल, महिला का बैंक अकाउंट एक डिलीवरी एप से लिंक था, जिससे ये ऑर्डर किया गया था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को ये पूरी जानकारी दी।

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और गुरुग्राम में रेड मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हिमांशु और अनिकेत बताई गई है।

जैसे बनाते थे शिकार

आरोपी पहले तो विक्टिम की सभी जरूरी डिटेल्स को इक्कठा करते थे, फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर देते थे। इस ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा रुपयों का ध्यान रखा जाता था।

इसलिए भूलकर भी न करें ये गलती

इसलिए सबसे जरूरी है कि आप किसी भी छोटे मोटे एप से या फिर किसी अनजान एप से अपने बैंक कार्ड की डिटेल्स को सेव न करें। आपके साथ ठग हो सकता है।