साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बना Gurugram, पूरे सालभर में आए 32 हजार से ज्यादा केस

Cyber क्राइम TOP स्टोरी Trending

जिस तरह से झारखंड के जामताड़ा के तर्ज में साइबर सिटी में ठगों का जाल पनप रहा है. Gurugram अब साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बन गया है. Gurugram में एक साल में Cyber Crime के मामले 30 हजार से भी ज्यादा आ चुके हैं. वहीं पुलिस की मदद से करीब 25 करोड़ रुपये की रिकवरी भी हो चुकी है. रिकवरी के साथ कुल 600 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अभी भी करीब 7 हजार मामले लंबित चल रहे हैं और साइबर ठगी के मामले में फिर भी लगाम नहीं लग पा रही है.

आलम अब ये है कि कि आय दिन ठगी के औसतन करीब 70 से लेकर 80 मामले अकेले गुरुग्राम से निकलकर सामने आ रहे हैं.बीते दिनों Cyber ठगों को Bank Account अवलेबल कराने के जुर्म में पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान सैफ, शाहरुख़ खान और इरशाद के रूप में हुई है. इन आरोपियों के पास से 6 स्मार्टफोन, 38 सिम कार्ड्स और 10 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं.

DGP साउथ गुरुग्राम सिद्धांत जैन ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले साल यानी कि 2023 में करीब साइबर ठगी के 32 हजार मामले सामने आये थे. वहीं पुलिस ने 25 करोड़ रूपये की रिकवरी भी कर ली है और 600 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

अनआईडेंटिफाई लिंक का इस्तेमाल करते हैं ठग

यदि पुलिस के अनुसार मानें तो ठग सीधे तौर पर अनआईडेंटिफाई लिंक का यूज़ करते हैं. जिस पर क्लिक करते ही न तो कोई OTP चाहिए होता है और न ही कोई न ही किसी भी तरह का कन्फर्मेशन. बीते दिनों पुलिस ने Cyber City Gurugram में साइबर ठगों के Bank Account उपलप्ध कराने के जुर्म पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.