अगर आप दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अगले 4 दिनों(24 मई) के अंदर सफर करने वाले हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनल से तिलक ब्रिज रूट से गुजरने वाली कुछ गाडियों को 24 मई तक के लिए निरस्त कर दिया है। अगर आप भी इन रूट से यात्रा के लिये टिकट खरीदा था तो भारतीय रेलवे आपको किराये वापस कर देगी।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक इकोविलेज-1 के ‘टारजन’..बच्चों-बुजुर्गों को दे रहे हैं टेंशन
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी के चलते उत्तर रेलवे के गाजियाबाद- नई दिल्ली रेल खंड के आनन्द विहार टर्मिनल- तिलक ब्रिज के बीच लाइन नम्बर 03 और 04 पर इंजीनियरिंग कार्य जोरों पर है , इसीलिए ट्राफिल एवं पावर सप्लाई दोनों ब्लाक कर दी गयी है. जिसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कुछ गाडियों को निरस्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़..सिर्फ 18 मिनट में Noida टू फरीदाबाद
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
> लखनऊ जं. से 19, 21 एवं 23 मई, 2023 को चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
>आनन्द विहार टर्मिनस से 21 एवं 23 मई, 2023 को चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी > रक्सौल से 23 मई, 2023 को चलने वाली 15273 -आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी रक्सौल-अ > आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगीं
> लालकुआं से 23 मई, 2023 को चलने 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
> आनन्द विहार टर्मिनस से 23 मई, 2023 को चलने 15060 आनन्द विहार टर्मिनस- लालकुआं एक्सप्रेस
> मऊ से 23 मई, 2023 को चलने वाली 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी > आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
नियंत्रित और पूनरनिर्धारित कर चलाई जाएंगी यह ट्रेनें :
>मऊ से 21 मई, 2023 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. > आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, 2023 को चलने 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से पुनर्निर्धारित कर 115 मिनट विलम्ब से 16.45 बजे चलायी जाएगी।