कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिज़ाज बदला-बदला नज़र आ रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वो वाकई परेशान करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Delhi में ‘थंडर’..Noida-ग्रेटर नोएडा में ‘बवंडर’
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR पर अगले 100 घंटे यानि अगले 4 दिन भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है।
ये भी पढ़ें: सॉरी ‘विआंश’ लिखकर नोएडा एक्सटेंशन के इंजीनियर ने दी जान
पिछले 2 दिनों से देश के कई राज्यों में रुक रुक कर झमाझम बरसात हो रही हैं. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की शाम को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई थी, जिससे राजधानी के कई स्थानों पर पानी भर गया था. दिल्ली और उसके आसपास के जिलों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में मौसम ने अचानक से करवट ले ली। जिससे तापमान भले ही कम हुआ हो लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।