सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचने में जुटी है राज्य सरकार, गौतम कुमार दक, मंत्री
Delhi News: राजस्थान के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया।
ये भी पढ़ें: Delhi: टीम इंग्लैंड ने जीता पहले वर्ल्ड क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड चैंपियनशिप का खिताब
सम्मेलन में भाग लेने के बाद सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने राज्यों को नए उत्साह के साथ सहकारिता आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बनाने हेतु काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किया जा रहे नवाचारों से एक दूसरे राज्यों को काफी सीखने को मिला तथा विभिन्न सकारात्मक सुझावों पर सभी राज्यों ने आपस में चर्चा की।
ये भी पढ़ें: Delhi News: CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, 415 किमी सड़कों की बदलेगी सूरत
दक ने कहा कि राजस्थान में सहकारिता आंदोलन का इतिहास काफी लंबा है इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है कि किस तरह इस आंदोलन को गांव -गांव तक मजबूती से पहुंचाया जाए ताकि सबको इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए गए हैं जिससे आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है।

