नए तेवर-नए कलेवर में नज़र आएगी दिल्ली मेट्रो..ये बदलाव होंगे

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) नए तेवर और नए कलेवर में नजर आएगी। DMRC अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नई पहल शुरु करने जा रही है। मेट्रो ट्रेनों के अंदर लगीं डिजिटल स्क्रीन्स पर अब यात्रियों को टीवी और मोबाइल पर आने वाले विज्ञापनों की तरह विडियो और ऑडियो बेस्ड विज्ञापन भी आते दिखेंगे। अभी तक इन स्क्रीन्स पर केवल दिल्ली मेट्रो से संबंधित जानकारियां ही दिखाई देती हैं और ऑडियो में भी केवल यात्रियों के लिए जरूरी घोषणाएं होती हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida में आसमान पर प्रॉपर्टी के दाम..कीमत भी जान लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः चीन की रहस्यमय बीमारी से निपटने के लिए NCR में इंतज़ाम शुरू
दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी दी कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कश्मीरी गेट से बदरपुर के बीच मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर यह नई व्यवस्था शुरु की जा रही है। दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक एक साल की अवधि के लिए इस रूट की सभी ट्रेनों में विज्ञापन चलने शुरु हो जाएंगे। मिलने वाले फीडबैक के आधार पर आगे चलकर मेट्रो की अन्य लाइनों पर इसका विस्तार किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि कोविड (COVID) के कारण काफी समय तक मेट्रो सेवाएं बंद रहीं। स्थिति सामान्य होने में काफी समय लगा। इस दौरान डीएमआरसी के रेवेन्यू जेनरेट करने के सोर्स काफी सीमित हो गए थे। ऐसे में अब गैर-टिकटिंग सोर्सेज से अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डीएमआरसी कई नए तरीके अपना रही है। मेट्रो स्टेशनों की को-ब्रैंडिंग और हाल ही में लॉन्च किया गया मेट्रो का नया ऐप ‘मोमेंटम 2.0’ इसी तरह के उपाय हैं। जो कंपनी पिछले दो दशकों से डीएमआरसी को मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर चलाने के लिए ऑडियो बेस्ड कंटेंट उपलब्ध कराती आ रही है, वही कंपनी अब डीएमआरसी के साथ मिलकर ट्रेनों में ऑडियो बेस्ड विज्ञापनों के प्रसारण का जिम्मा भी संभालेगी।

READ: Delhi – Delhi Traffic, Traffic Challan News, Traffic Challan, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi