Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लेडीज सीट पर बैठने वाले की फजीहत का वीडियो देखिए

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro का एक और वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

Delhi Metro: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़ा वीडियो वायरल होता रहता है। दिल्ली मेट्रो में होने वाली अजीब घटनाओं के वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर किया जाता है। एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो गया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का वायरल हो रहे वीडियो ने सोशल मीडिया पर नैतिकता और लैंगिक समानता (Gender Equality) पर नई बहस छेड़ दी है। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक व्यक्ति सीट के मुद्दे पर कुछ महिला पैसेंजर्स के साथ बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है। ये हंगामा तब शुरू हुआ, जब शख्स ने अपनी मंजिल के पास पहुंचने तक महिलाओं को अपनी सीट देने से साफ मना कर दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि उसने महिलाओं की सीट पर कब्जा किया था या नहीं, लेकिन वह तभी उठकर खड़ा हुआ जब उसका स्टेशन आने वाला था। पूरी घटना जनकपुरी वेस्ट मेट्रो की है।
ये भी पढ़ेंः Metro Corridor: नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली वालों की चांदी..इन जगहों पर बनेंगे 18 नए कॉरिडोर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आराम से बैठे एक व्यक्ति को खचाखच भरी मेट्रो में नाटकीय व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। शख्स तेजी से कुछ कहकर दूसरे पैसेंजर्स (Passengers) का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा था। वायरल वीडियो में शख्स को चिढ़ाने वाले अंदाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ओह! लेडीज बुलाकर इंसल्ट हो रही है यहां पर। वीडियो में आप यह भी देख सकेंगे कि इस हाई वोल्टेज ने वहां बैठे लोगों का मनोरंजन किया और उन्हें खूब हंसाया भी। लेकिन एक वजह से इंटरनेट लैंगिक समानता को लेकर बहस छिड़ गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ सेकंड बाद शख्स अपनी सीट छोड़कर खड़ा होता है, इस पर महिलाएं तंज कसते हुए कहती हैं- बैठे रहो, किसी और के लिए सीट क्यों छोड़ रहे हो? इस पर शख्स कहता है कि उसने सीट छोड़ी नहीं बल्कि उसका स्टेशन आ गया है। तभी एक दूसरी महिला उससे कहती है, थोड़ा तो बड़प्पन दिखाओ। पूरे कोच में हंगामा मचा दिया। आप तो वायरल हो गए भैया।

ये भी पढ़ेंः Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग बिना जाम के गाड़ी दौड़ाएंगे!

दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो को @gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। कुछ लोगों ने कहा कि बंदे को अपनी सीट महिलाओं को दे देनी चाहिए थी, तो कुछ ने लैंगिक समानता की बात करते हुए कहा कि उन्हें महिला यात्रियों के खड़े होने और शख्स के बैठे रहने में कोई बुराई नहीं लगी। यह भी तर्क दिया कि शख्स महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित सीट पर नहीं बैठा था।