Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर होगा और भी आसान, अब खाली कोच की मिलेगी जानकारी
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में अब आपको सफर के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा के दौरान सीट मिल सके इसके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) कई प्रयास कर रही है। मेट्रो में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। इस कारण से कई बार लोगों को सीट नहीं मिलती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली मेट्रो नया प्रयास करने जा रही है। आपको बता दें कि भीड़भाड़ के इस माहौल में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अब ऐसी तकनीक की शुरुआत करने वाली है, जो कि यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होगी। यात्री मेट्रो (Metro) में चढ़ने से पहले जान सकेंगे कि ट्रेन के कौनसे कोच में भीड़ सबसे कम है और कहां उन्हें बैठने के लिए सीट मिल सकती हैं।
ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में कार ड्राइविंग सीखने के साथ लाइसेंस बनवाने वाली अच्छी खबर पढ़िए

वहीं इस तकनीक का अभी ट्रायल मैंजेंटा लाइन (Magenta Line) पर हो रहा है। अभी यह सुविधा सिर्फ अभी मैजेंटा लाइन पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। अगर इसका परिणाम सकारात्मक रहा तो इसे दूसरे मेट्रो लाइनों (Metro Lines) पर भी लागू किया जा सकता है। इससे मेट्रो यात्रा ने केवल सुविधाजनक बल्कि अधिक व्यवस्थित भी बन सकेगी।
दिल्ली मेट्रो पैसेंजर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (PIDS) पर इस तकनीक की सहायता से ट्रेन के कोचों (Metro Coach) की भीड़ का प्रतिशत दिखाता है। वर्तमान समय में अक्सर यात्री जिस भी कोच में चढ़ते हैं। उसमें अधिक भीड़भाड़ होती है। ऐसे में बहुत कम मौके होते हैं, जब कोई कोच खाली होता है। लेकिन अब नई तकनीक इस समस्या के लिए समाधान बन सकती है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इन 15 जगहों पर बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार PIDS सिस्टम कोच के वजन के आधार पर जानकारी देता है। यह सॉफ्टवेयर प्रत्येक कोच के खाली और भरे वजन की तुलना करके यह जानकारी हासिल करेगा कि किस कोच में कितने प्रतिशत यात्री हैं। वहीं यात्री स्क्रीन पर C1, C2, C3 जैसै कोच नंबर के साथ भीड़ का प्रतिशत भी देख सकेंगे, जिससे यात्री यह तय कर सकेंगे कि उन्हें किस कोच में चढ़ना है।
आपको बता दें ि दिल्ली मेट्रो में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे से रात के 9 बजे तक पीक ऑवर्स माने जाते हैं। इस समय पर यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। भीड़ वाले समय में यात्रियों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है। ऐसे में कोच की जानकारी यात्रियों को राहत देगी।

