Delhi Metro

Delhi Metro: यात्री ध्यान दें..दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, टाइमिंग में हुआ बदलाव

Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में (Delhi Metro) सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें दिल्‍ली मेट्रो ने फेज थ्री कॉरिडोर (Phase Three Corridor) की सेवाओं में बड़ा बदलाव करना का निर्णय किया है। मेट्रो यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस कॉरिडोर की लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों के टाइम टेबल (Time Table) में बदलाव कर दिया गया है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक इस फेज की सभी लाइनों पर रविवार को सुबह 8 बजे से मेट्रो ट्रेन की सेवा मिलती थी, जिसे अब 25 अगस्‍त से बदल दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida में जाम होगा ख़त्म..यहाँ बनेगा नया फ़्लाईओवर

Pic Social Media

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जानकारी दी गई है कि फेज थ्री के दिलशाद गार्डन से शहीद स्‍थल (New Bus Stand), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City), मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (Ballabhgarh) कॉरिडोर पर रविवार से सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे मेट्रो ट्रेनें मिलेंगी।
बता दें कि मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्‍टैंड से द्वारका कॉरिडोर पर इस रविवार से सुबह 8 बजे के स्थान पर सुबह 7 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस बारे में दिल्ली मेट्रो का कहना है कि रविवार को इन कॉरिडोरों पर सेवा शुरू करने के लिए समय में इसलिए बदलाव किया गया है जिससे अक्‍सर रविवार को होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके। इन कॉरिडोरों से छात्र न केवल दिल्‍ली बल्कि पूरे एनसीआर में मेट्रो का उपयोग कर सहजता से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे।
वहीं मेट्रो नेटवर्क के दूसरे सभी कॉरिडोर पर रविवार के दिन सेवाएं पहले से चले आ रहे समय सुबह 6 बजे से ही उपलब्‍ध रहेंगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida में बनेगा एक और Twin Tower..3-4 BHK के होंगे लग्ज़री फ़्लैट

इन कॉरिडोर पर बदल गया समय

दिलशाद गार्डन – शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) – प्रात: 06:00 बजे
नोएडा सिटी सेंटर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी – प्रात: 06:00 बजे
बदरपुर बॉर्डर – राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) – प्रात: 06:00 बजे
मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह – प्रात: 06:00 बजे
ढांसाबस स्टैंड – द्वारका – प्रात: 07:00 बजेमजलिस पार्क – शिव विहार – प्रात: 07:00 बजे
बॉटेनिकल गार्डन – जनकपुरी पश्चिम – प्रात: 07:00 बजे