नोएडा में बनने जा रहा है दुनिया का पहला Meeting Hub, CM Yogi ने किया भूमि पूजन
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में दुनिया का पहला मीटिंग हब (Meeting Hub) बनेगा। आइकिया रिटेल (IKEA Retail) का परिचालन करने वाली इंग्का समूह की इकाई इंग्का सेंटर्स भारत में नोएडा में लाइकली ब्रांड के तहत अपना दूसरा मीटिंग प्लेस बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नोएडा में स्थापित हो रहे आइकिया स्टोर का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Panchshil Hynish से बुरी खबर..Parents भी हैरान
आइकिया का मॉल नोएडा के सेक्टर-51 में लगभग 48,000 वर्ग मीटर में बनेगा। इसमें लगभग 5,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा और करीब 9,000 लोगों को रोजगार के अवसर पर भी प्राप्त होंगे। इंग्का सेंटर्स ने भारत में अपने दूसरे आइकिया एंकर्ड मीटिंग प्लेस, लाइकली नोएडा का शुभारंभ किया है। लाइकली नोएडा मिक्स उपयोग विकास के हिस्से के रूप में एक होटल के साथ इंग्का सेंटर्स का दुनिया में पहला वर्क स्टेशन और मीटिंग प्लेस होगा। आने वाले कुछ सालो में यह रिटेलर्स और बायर्स के लिए एक विशेष स्थान बनेगा।
उत्तर प्रदेश विकास और निवेश के नए युग में
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन के मौके पर कहा कि नोएडा में लाइकली की शुरुआत आधुनिक शहरी जीवन के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना न केवल नोएडा की वृद्धि और विकास को बताती है बल्कि यह राज्यभर में टिकाऊ, समुदाय-केंद्रित स्थान बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप भी है। सीएम ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि यह एक ऐतिहासिक गंतव्य बन जाएगा, जो हमारे नागरिकों की समृद्धि और कल्याण में योगदान देगा।
ये भी पढ़ेंः Panchsheel Hynish: मेहनत रंग लाई..AOA की बड़ी कामयाबी
9,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं दिल से निवेश के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मेरे लिए काफी खुशी का पल है। हमने जिन निवेशकों का विश्वास अर्जित किया, आइकिया इंडिया उन्हीं निवेशकों में से एक है। आइकिया रिटेल स्टोर और ऑफिस स्टोर सहित एक शॉपिंग सेंटर का प्रस्ताव भी है। इस निवेश से 9,000 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 2017 में औद्योगिक विकास नीति को बनाया गया था। पीएम मोदी ने उस समय मार्गदर्शन करते हुए कहा था कि इन्वेस्टमेंट एंप्लॉयमेंट के साथ जुड़ना चाहिए, जिससे नए रोजगार की संभावना प्राप्त होगी।
यूपी के अंदर बेहतरीन कानून व्यवस्था
सीएम ने बताया कि आबादी में सबसे बड़ा राज्य अर्थव्यवस्था में 9.2 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। आज का निवेश यूपी को देश में एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में भी सहायब साबित होगा। उत्तर प्रदेश में पिछले सात वर्ष के अंदर विकास और निवेश के एक नए युग में प्रवेश किया है। यूपी के अंदर बेहतरीन कानून व्यवस्था है। यह इज ऑफ डूइंग बिजनेस, इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में सामने आया है। भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट से गौतमबुद्ध नगर जुड़ेगा और लॉजिस्टिक के लिहाज से बहुत सारे महत्वपूर्ण कॉरिडोर बनाए गए हैं।