Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इन 2 स्टेशंस पर नहीं उतर सकते यात्री, जानिये क्यों?

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro देश का सबसे आधुनिक और व्यस्त मेट्रो नेटवर्क है, जो दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

Delhi Metro: देश की राजधानी दिल्ली में लाखों लोगों की जीवनरेखा बन चुकी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर चर्चा में है। जहां एक ओर यह मेट्रो सेवा (Metro Service) अपनी आधुनिकता, सुरक्षा और सुविधा के लिए जानी जाती है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो के दो ऐसे स्टेशन भी हैं जहां आम यात्रियों को एंट्री और एग्जिट (Entry and Exit) की अनुमति नहीं है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

क्यों है इन स्टेशनों पर प्रतिबंध?

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के ये दोनों स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आते हैं। सुरक्षा कारणों से यहां आम लोगों को उतरने या चढ़ने की सीमित अनुमति है। मेट्रो प्रशासन के अनुसार, इन स्टेशनों पर उतरने के लिए यात्रियों को मान्य पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।

शंकर विहार मेट्रो स्टेशन (Shankar Vihar Metro Station), मैजेंटा लाइन पर स्थित है, जबकि सदर बाजार कैंट स्टेशन (Sadar Bazar Cantt Station) एक सैन्य छावनी क्षेत्र में आता है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, शंकर विहार स्टेशन की जमीन रक्षा मंत्रालय ने मुहैया कराई थी, और क्योंकि यह क्षेत्र छावनी में आता है, इसलिए यहां केवल उन्हीं लोगों को उतरने की इजाजत दी जाती है जिनके पास सैन्य क्षेत्र में प्रवेश के लिए अधिकृत पास या पहचान पत्र होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: दिल्ली के इस रूट पर जबरदस्त जाम, घर से निकलने से पहले ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए

दिल्ली मेट्रो का सफर और विस्तार

दिल्ली मेट्रो का पहला खंड 25 दिसंबर 2002 को खोला गया था। वर्तमान में यह नेटवर्क 12 लाइनों में फैला हुआ है, जिसमें कुल 288 स्टेशन शामिल हैं और यह करीब 392 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करता है। दिल्ली के अलावा, यह नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ जैसे एनसीआर के शहरों को भी जोड़ता है।

ये भी पढ़ेंः UPI: UPI के लिए नई गाइडलाइन, 1 अगस्त से बदल जाएगा नियम

क्या मेट्रो स्टेशनों पर मिलती है लॉकर सुविधा?

दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर यात्रियों को लॉकर सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जहां वे अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन, यह सेवा अभी भी अधिकतर लोगों के लिए नई है और बहुत कम लोग इसका लाभ ले रहे हैं।

लॉकर ऑपरेट करना बेहद आसान है। यात्री लॉकर के बीच में लगे स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं, जिसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होता है। यही ओटीपी लॉकर का पासवर्ड होता है। जरूरत के मुताबिक छोटे या बड़े लॉकर को घंटों के हिसाब से किराए पर लिया जा सकता है।