बिटकॉइन स्कीम से बचके..दिल्ली के शख्स ने गंवा दिए 40 लाख रुपए

Cyber क्राइम Trending दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Bitcoin Fraud In Delhi:
दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) से मिले लिंक के जरिए बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में 40 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस जांच कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में अमूल,मदर डेयरी,पतंजलि का नक़ली घी ..ऐसे चल रहा था ख़ेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida:फ्लिपकार्ट के लिफाफे में चरस की सप्लाई..BBA की छात्रा अरेस्ट
देश की राजधानी दिल्ली में बिटकॉइन (Bitcoin in Delhi) में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच एक शख्स को भारी पड़ गया। उसने 3 दिनों में 40 लाख रुपये गंवाए हैं। घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है। यहां सोशल मीडिया पर एक शख्स को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला।

पहले पार्ट टाइम जॉब का ऑफर

पीड़ित ने बताया कि एक दिन सोशल मीडिया पर उसे एक पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs) का विज्ञापन दिखा। शुरुआत में जालसाजों ने उसे कुछ यूट्यूब वीडियो भेजे और उन्हें लाइक करने को कहा। ऐसा करके स्क्रीनशॉट भेजने पर ठगों ने पीड़ित को कुछ पैसे भी दिए। ‘टीओआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ दिनों बाद पीड़ित को एक वीआईपी डेली टास्क वाले ग्रुप में जोड़ा और यहीं से शुरू हुआ ठगी का असली खेल।

बिटकॉइन स्कीम की जाल

वीआईपी ग्रुप में जोड़ने के लिए ठगों ने पीड़ित (Thugs Victimized) को एक हजार रुपए भेजने के लिए कहा। इसके बाद वहां आरोपियों ने उसे एक लिंक (Link) भेजा। फिर उसे बिटकॉइन स्कीम में पैसा जमा करने के लिए कहा गया। उसे यह भरोसा दिया गया कि ऐसा करने पर उसे मोटी रकम मिलेगी। ठग उसे कुछ न कुछ टास्क भी दिया करते थे।

3 दिनों में किया 63 ट्रांजैक्शन

पीड़ित शख्स ने बताया है कि कुछ दिनों बाद उन्हें वीआईपी डेली टास्क ग्रुप (VIP Daily Task Group) में जोड़ लिया गया। यहां पहले 1 हजार रुपये जमा करने को कहा गया। ऐसा करने के बाद उसे एक लिंक भेज कर उसमें बिटकॉइन में निवेश करने को कहा गया। इसमें कई गुना मुनाफे की बात थी, जिसमें वह फंसता चला गया। 3 दिनों में उसने 63 ट्रांजैक्शन किए और हर ट्रांजैक्शन में उसके बिटकॉइन अकाउंट में रिवॉर्ड राशि बढ़ रही थी। जिसकी वजह से उसे लग रहा था कि वह जीत रहा है।

उसने बताया कि निर्देशों का पालन करते हुए, मैंने एक दिन में 7.5 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन किया। लेकिन गेम में अपना सारा पैसा खो दिया। रिफंड के लिए समाधान मांगने पर, घोटालेबाजों ने मुझसे 20 लाख रुपये और जमा करने के लिए कहा जिसके लिए मैंने लोन भी लिया और जमा किया। इसके बाद वे और अधिक पैसे मांगने लगे और भरोसा दिलाया कि और कुछ रुपए दे देने पर रिफंड हो जाएगा।

रिफंड के लिए लगाए और रुपये

बता दें कि अपना डिडक्टेड अमाउंट (Deducted amount) वापस पाने के लिए 24 से 26 अगस्त के बीच और पैसा निवेश करता रहा, लेकिन उसका रिफंड आवेदन बार-बार खारिज कर दिया गया। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। तब तक वह 40 लाख रुपये गंवा चुका था।
अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। उसके अकाउंट से हुए लेनदेन और रुपये कहां-कहां ट्रांसफर किए गए हैं। इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi