Delhi

Delhi: मैं झुग्गी वालों को उनका हक़ दिलवाकर रहूंगा: केजरीवाल

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi: केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले-झुग्गी वालों के साथ ढाल की तरह खड़ा रहूंगा

Arvind Kejriwal: दिल्ली (Delhi) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। साथ ही बड़े-बड़े वादे भी जनता से किए जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) की एक झुग्गी-बस्ती से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम केजरीवाल के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी भी रही। केजरीवाल ने कहा कि मैं झुग्गी बस्ती वालों के कारण ही राजनीति में आया और इनके हक के लिए हर लड़ाई लड़ूंगा।
ये भी पढे़ंः Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों का किया ऐलान

तो मैं फिर चुनाव नहीं लड़ूंगा…

दिल्ली के पूर्व सीएम ने बीजेपी (BJP) को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं झुग्गी बस्ती वालों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा, देखता हूं इनके घर कौन और कैसे तोड़ता है। केजरीवाल (Kejrival) ने इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार सभी झुग्गीवालों को वापस बसा देगी, तब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अमित शाह और उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में जितनी झुग्गियां हटाईं, उन्हें दोबारा उसी तरह से बसाए।

बीजेपी पर जोरदार हमला

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करते समय बीजेपी और गृह मंत्री पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री ने झुग्गी बस्ती वालों को घर देने का वादा किया था। मेरा कहना है कि आपने दिल्ली में बीते 10 साल में जितने भी झुग्गीवालों को हटाया या उनके घर तोड़े हैं, सबके खिलाफ केस वापस लिया जाए। निचली अदालत, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में दर्ज मामलों को केंद्र सरकार वापस ले। केजरीवाल ने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि केस वापस लेने के बाद कोर्ट में सरकार एक हलफनामा देकर बताए कि हम सभी झुग्गीवालों को उनके घर वापस देंगे। उन्हें उसी तरह से बसाएंगे जैसे पहले वे सब रहते थे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने दी एक और गारंटी

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी (BJP) कहती है कि जहां झुग्गी,वहां मकान, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान। पूरी दुनिया जान रही है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की जमीन पर बुरी नजर है।

ढाल की तरह आपके साथ खड़ा रहूंगा

अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ कहा कि अगर बीजेपी (BJP) या अमित शाह ने ऐसा कर दिया तब मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा। अगर नहीं किया तो केजरीवाल चुनाव भी लड़ेगा और इन झुग्गीवालों के साथ खड़ा भी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो आम आदमी हूं, झुग्गीवालों के कारण ही मैं राजनीति में आया। मुझे राजनीति से कोइ मतलब नहीं है। उन्होंने बीजेपी से कहा कि अगर ये लोग आपको हटाने आएंगे तो मैं ढाल की तरह आपके साथ खड़ा रहूंगा।