Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ जाने के लिए नोएडा से मिलेगी 24 घंटे बसें

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Prayagraj Mahakumbh के लिए नोएडा से मिलेगी 24 घंटे बस, पढ़िए अच्छी खबर

Prayagraj Mahakumbh: संगमनगरी प्रयागराज में आज से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। करोड़ों की संख्या में आज लोग महाकुंभ में स्नाने के लिए प्रयागराज (Prayagraj) पहुचे हैं। अगर आप भी महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि महाकुंभ जाने वालों के लिए नोएडा (Noida) रोडवेज 24 जनवरी से महाकुंभ में अपनी सुविधा देने जा रहा है। परिवहन विभाग (Transport Department) के जिम्मेदार अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 जनवरी से 7 फरवरी तक रोजाना 20 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही साथ अगर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हुई तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि बसों का संचालन यात्री मिलने पर 24 घंटे किया जाएगा। नोएडा आरएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में बसों का संचालन होगा। जिससे लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: त्रिवेणी के संगम पर होगा सात सुरों का संगम

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का बंपर ऑफ़र..1499 में फ्लाइट टिकट

बस भी कर सकते हैं बुक

इसके साथ ही किसी भी समूह के लिए बुकिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। जोकि ऑन डिमांड बुक की जाएगी। इसे आज से ही शुरू किया जा रहा है। बस बुक करने पर विभाग की तरफ से रोडवेज छूट देने जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि अगर रोडवेज की कोई पूरी बस कुंभ जाने के लिए बुक करता है, तो दो यात्रियों के जितना किराया माफ कर दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बस बुकिंग (Bus Booking) की सुविधा को पूरे कुंभ के लिए तैयार किया गया है। हालांकि प्रबंधन यह भी कह रहा है कि अगर यात्री 13 जनवरी से मिलने शुरू हो जाएंगे, तो उनके लिए बस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही कई बसों को कौशांबी बस डिपो से नोएडा होकर ले जाया जाएगा। जिससे यात्री आसानी से कुंभ पहुंच सकें। बशर्त यात्रियों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।