Delhi Election: अगले 5 साल में दिल्ली की सारी परेशानी दूर कर दूंगा-केजरीवाल

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi Election को लेकर आप मुखिया केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, बोले- अगले 5 साल में खत्म होगी सारी समस्या

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। सभी दल अपने अपने बातों को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेसवार्ता की और एक बड़ा चुनावी वादा किया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राजधानी में अगले पांच साल में सीवर (Sewer) की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। 10 साल में काफी क्षेत्रों में सीवर की लाइन बिछा दी गई है। बचे हुए इलाकों में भी सुविधा पहुंचाई जा रही है। सभी पुरानी पाइप लाइनों को युद्धस्तर पर बदला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi Elections: दिल्ली फतह के लिए अरविंद केजरीवाल का ‘मास्टर स्ट्रोक’

सीवर की समस्या है तो घबराना मत-केजरीवाल

आप के मुखिया केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 1792 अनधिकृत कॉलोनियां हैं। इनमें 2015 से पहले विकास नहीं हो पा रहा था। कई अड़चनों को खत्म कर विकास कार्य शुरू किए गए। सीवर लाइन (Sewer Line) न होने पर पानी गलियों में बहने लगता था। 10 साल में सभी कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सीवर लाइन डलवाई गई है। अगर आपके भी इलाके में सीवर की समस्या है तो घबराना नहीं। हम सरकार बनने के बाद सीवर पाइपलाइन (Sewer Pipelines) बदल देंगे। सीवर की सफाई करवाएंगे, जिससे सभी को गंदगी से मुक्ति मिल सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की लाइन बिछाई है, अब इसे घरों से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली की जनता से मेरी अपील है कि अगर आपके इलाके में सीवर की समस्या है तो घबराएं नहीं, सरकार में आने के बाद हम इस पर तेजी से काम करेंगे।

ये भी पढ़ेंः CM Mann ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर में किया रोड शो, बोले-दिल्लीवालों से किए सभी वादे पूरा करेंगे केजरीवाल

हमने सीवर की पाइपलाइन डलवाई- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि इन कच्ची कॉलोनियों में सीवर की कोई पाइपलाइन नहीं थी. इसलिए सारा सीवर नालियों और गलियों के अंदर बहता रहता था। लोगों का जीवन नर्क था। हमने पिछले 10 साल में लगभग सभी कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सीवर की पाइपलाइन डलवाई हैं। पाइपलाइन डालने के बाद अब हर घर को सीवर से जोड़ने का काम हो रहा है।

पुरानी पाइपलाइनों को युद्धस्तर पर बदला जाएगा-केजरीवाल

आप मुखिया ने कहा कि दूसरी तरफ, जिन कॉलोनियों में सीवर की पाइपलाइन थीं, वह बहुत पुरानी हो गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज कई जगहों से शिकायत सुनने को मिलती हैं कि सीवर ओवरफ्लो और लीक कर रहा है। सीवर पूरी तरह से जाम हो गया है। सीवर का पानी, पीने के पानी के साथ मिक्स हो रहा है। मैंने तय किया है कि सरकार बनने के बाद दिल्ली में जहां भी सीवर पाइपलाइन बैठ गई है, लीक कर रही है या खराब हो गई है, उन पुरानी पाइपलाइनों को युद्धस्तर पर बदला जाएगा।