Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए
Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि इसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होना है। चुनाव आयोग (Election Commission) दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते कर सकता है। वैसे जो जानकारी मिल रही है, उसमें 6 या 7 जनवरी को चुनाव की घोषणा की बात कही गई है। साथ ही चुनाव भी 12 फरवरी के आसपास कराए जाने की खबर है। चुनाव आयोग ने फिलहाल इसे लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी आयोग ने अपने आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर मीटिंग की है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली वालों को पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर की सौगात

18 फरवरी से पहले हो सकते हैं दिल्ली में चुनाव
एक खबर के अनुसार 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची (Voter List) के प्रकाशन के बाद आयोग कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को वैसे भी चुनाव आयोग 18 फरवरी से पहले समाप्त कराना चाहता है, क्योंकि 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
23 फरवरी तक है दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल
ऐसे में वह अपनी देखरेख में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) कराने की तैयारी में है। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है, ऐसे में चुनाव को 18 फरवरी के बाद भी कराया जा सकता है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त की सेवानिवृत्ति को देखते हुए अब इसे 18 फरवरी से पहले कराए जाने की उम्मीद लग रही है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में यूरोप का मजा..जानिए क्या है DDA का ख़ास प्लान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की 70 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग इसलिए भी जल्द कराने के पक्ष में है क्योंकि यहां का सियासी माहौल चुनाव की घोषणा से पहले ही तैयार हो गया है। दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकांश प्रत्याशियों की भी घोषणा भी कर दी है।
बीजेपी भी अगले एक-दो दिन में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जाीर कर सकती है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में चुनाव मुकाबला इन्हीं तीनों दलों के बीच है। इसके साथ ही दिल्ली की मतदाता सूची को लेकर भी पिछले दिनों सियासी तकरार देखने को मिला था।
पिछले चुनाव के नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। वहीं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस और आप ने इस चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ा था। दोनों ही दलों को सभी 7 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

