Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे अब साफ हो चुके हैं।
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे अब साफ हो चुके हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शानदार जीत हासिल की है। नई दिल्ली सीट से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव हार गए हैं, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) कालकाजी सीट से विजयी रही हैं। अब तक के नतीजों के अनुसार, बीजेपी 48 सीटों पर जीत रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 22 सीटों पर जीत मिली है। इस रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi Politics: AAP नेता संजय सिंह का बड़ा दावा, आप विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट में आप को महज 22 सीटों पर जीत मिली है। इस रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है, जिसमें उन्होंने हार को स्वीकार किया है।
बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं- अरविंद केजरीवाल
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। उम्मीद करता हूं जनता की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे। हमने शिक्षा, पानी और बिजली के क्षेत्र में काम किया है। हमें जनता ने निर्णय दिया है। हम कंस्ट्रक्टिव विपक्ष का रोल निभाएंगे। हम जनता के सुख-दुख में काम आएंगे। हम सत्ता में राजनीति के लिए नहीं आए हैं। हम लोगों के सुख-दुख बांटने के लिए आए हैं। मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बहुमत मेहनत की है। उन्होंने शानदार चुनाव लड़ा, उन्हें बधाई।
दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार: सीएम आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। दिल्ली की जनता का जनादेश है और हमें यह स्वीकार है। मैंने अपनी सीट जीती है, यह जश्न का समय नहीं है। हमारी जंग जारी है। भाजपा के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।’

