Delhi

Delhi: CM रेखा गुप्ता की सख्ती का असर, दिल्ली में धूल नियंत्रण मिशन ने पकड़ी रफ्तार

दिल्ली राजनीति
Spread the love

सड़कों पर उतरीं 200 मेंटेनेंस वैन, 45 दिन का टारगेट

Delhi News: दिल्‍ली में बढ़ते पॉल्यूशन को नियंत्रित करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कमान अपने हाथों में ले ली है। उनकी सख्त निगरानी और स्पष्ट निर्देशों के बाद धूल नियंत्रण मिशन (Dust Control Mission) को नई गति मिली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने राजधानी की सड़कों पर 200 मेंटेनेंस वैन उतारी हैं, जिनका लक्ष्य अगले 45 दिनों में सड़कों से धूल और मलबे को पूरी तरह खत्म करना है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

सीएम रेखा ने कहा- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी’

पॉल्यूशन नियंत्रण में सुस्ती और अधिकारियों की लापरवाही पर सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में साफ कहा कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, ‘दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। धूल और पॉल्यूशन के खिलाफ यह लड़ाई पूरे समर्पण से लड़नी होगी।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

सीएम की सख्ती के बाद PWD ने कार्रवाई तेज की है। विभाग ने अपने अधीन आने वाली सभी सड़कों पर 200 मेंटेनेंस वैन लगाने की योजना को अमल में लाया है। इन वैनों का काम सड़कों और किनारों से मलबा हटाना, गड्ढों की मरम्मत, फुटपाथ की सफाई, और सड़क संकेतों की मरम्मत करना है। साथ ही, जहां भी कचरा या मलबा जमा मिलता है, वहां एमसीडी को तत्काल सूचना दी जा रही है।

Pic Social Media

प्रत्येक वैन के लिए तय हुई जिम्मेदारी

हर वैन को एक कनिष्ठ अभियंता (JE) या सहायक अभियंता (AE) के अधीन रखा गया है, जो इसकी दैनिक गतिविधियों की निगरानी करेगा। वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि काम समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 45 दिनों के भीतर यह अभियान पूरा होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता की बड़ी पहल, जल बोर्ड 735 करोड़ से सुधारेगा पानी और सीवर व्यवस्था

प्रतिदिन 200 मीटर सड़क की गहन सफाई

सरकार ने तय किया है कि हर मेंटेनेंस वैन प्रतिदिन कम से कम 200 मीटर सड़क की गहन सफाई करेगी। इसमें सड़कों की सतह से धूल हटाना, ड्रेनेज पॉइंट्स की सफाई और सेंट्रल वर्ज की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। अभियान की प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ग्रीन मिशन में भी तेजी

पीडब्ल्यूडी सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई और रखरखाव के लिए 60 अतिरिक्त वैन उद्यान शाखा के अधीन लगाई गई हैं। ये टीमें पेड़ों की कटाई-छंटाई कर सड़क दृश्यता और सफाई बनाए रख रही हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि यह अभियान राजधानी की 1400 किलोमीटर सड़कों पर युद्धस्तर पर चलाया जाए।

ये भी पढ़ेंः Delhi की CM रेखा का बिहार में ‘तूफानी प्रचार’, 3 दिनों तक करेंगी इन विधानसभाओं में जनसभाएं और रोड शो

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता

सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि यह मिशन केवल सफाई का नहीं बल्कि दिल्ली की हवा को सांस लेने योग्य बनाने का अभियान है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे इसे केवल सरकारी कार्यक्रम न मानें, बल्कि इसे जनभागीदारी का मिशन बनाएं।