कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। जहां चलती ट्रेन में पत्थर फेंकने की वजह से 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आपको बता दें नई दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां चलती ट्रेनों पर कुछ शरारती तत्व ट्रेनों पर पत्थर बरसाने लगते हैं। कभी यात्रियों का सिर फट जाता है तो कभी शरीर में गंभीर चोट लगती है।
ये भी पढ़ें: आधा आएगा AC का बिल..करें इस ट्रिक का इस्तेमाल
दिल्ली में 5 ऐसी जगहें हैं, जहां से जब ट्रेन गुजरती हैं, तो लोकोपायलट अलर्ट हो जाते हैं। साल 2022 में ट्रेनों पर पथराव की सबसे ज्यादा शिकायतें इन्हीं पांच इलाकों से सामने आई। इनमें सदर बाजार, आदर्श नगर, पालम-दिल्ली छावनी, दया बस्ती-पटेल नगर, साहिबाबाद-आनंद विहार और ओखला-तुगलकाबाद रेलवे सेक्शन शामिल है।
ये भी पढ़ें: Health Tips: कमर दर्द से परेशान..इन बातों पर दें ध्यान
हैरानी की बात ये कि देश में जहां जगह-जगह नई तकनीक वाले ट्रेन शुरू हो रहे हैं। स्टेशनों को हर सुविधा से लैस किया जा रहा है तो वहीं आजकल रेलवे को इस तरह की नई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। और ये परेशानी कोई आम नहीं है बल्कि बहुत ही गंभीर है क्योंकि इस परेशानी की वजह से यात्रियों को काफी नुकसान हो रहा है और जान भी जाने का डर बना रहता है
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार 2021 में 123 तो 2022 में 217 मामले दर्ज किए जा चुके है आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले साल ट्रेनों पर पथराव करने के लिए 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 2021 में यह संख्या 22 थी।