Delhi

Delhi: “हरित भारत – स्वच्छ भारत” अभियान के अंतर्गत भव्य पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

“कहने से नहीं, करके दिखाने से आता है बदलाव” – संजय गोयल

Delhi News: भारत विकास परिषद, दिल्ली प्रांत पूर्व की सहयोगी शाखा अरिहंत शाखा द्वारा दिनांक 04 मई 2025 को बाहुबली एन्क्लेव (Bahubali Enclave) स्थित पार्क में एक विशेष पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये भी पढे़ंः Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण शपथ (Environment Oath) से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के लिए अपने संकल्प को दोहराया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें उन्होंने रचनात्मक रूप से पर्यावरण बचाने और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने का सशक्त संदेश दिया।

इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान (Plastic Free India Campaign) के अंतर्गत कपड़े के थैले वितरित किए गए, जिससे दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संदेश प्रसारित हुआ।

मुख्य अतिथि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गोयल ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, “केवल कहने से नहीं, बल्कि स्वयं करके दिखाने से ही समाज में बदलाव आता है।” उन्होंने आग्रह किया कि नागरिक कपड़े के थैले अपनी गाड़ियों व स्कूटी में हमेशा रखें ताकि प्लास्टिक की आवश्यकता ही न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो फैंसी प्लास्टिक बैग हम बाजारों से लेते हैं, वे लैंडफिल साइट्स पर 400 वर्षों तक पड़े रहते हैं और पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाते हैं। कपड़े के थैलों से प्राप्त राशि सेवा बस्तियों के विकास में भी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक ज़रूरतमंद महिला को ₹5100 की सहायता राशि प्रदान की गई, जिससे उसके परिवार और सेवा कार्यों में सहयोग मिलेगा।

विशेष रूप से आमंत्रित गणमान्य सदस्य विनय जैन ने इस अवसर पर कहा, “भारत विकास परिषद केवल आयोजनों तक सीमित नहीं है, हम सामाजिक सरोकारों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने में विश्वास रखते हैं। पर्यावरण और स्वास्थ्य, दोनों पर एक साथ काम करना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है।” उन्होंने अरिहंत शाखा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सही दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में महिलाओं के लिए नि:शुल्क एनीमिया जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी परामर्श प्रदान किए।

ये भी पढे़ंः Sim Card: आपका सिम बंद होने वाला है ये कहकर बुजुर्ग से ठग लिए 56 लाख

इस जनहितकारी आयोजन का सफल संचालन अरिहंत शाखा के अध्यक्ष विजय गोयल, सचिव विपिन जैन एवं कोषाध्यक्ष सतीश जैन के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में विनय जैन का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।

भारत विकास परिषद – दिल्ली प्रांत पूर्व के प्रांतीय अध्यक्ष सीए हेमन्त कुमार गुप्ता, प्रांतीय महासचिव विवेक गोयल, प्रांतीय वित्त सचिव अनिल अग्रवाल एवं क्षेत्रीय संयोजक (पर्यावरण) रवि मोहन गर्ग ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल रहा, बल्कि नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रभावी माध्यम भी सिद्ध हुआ।