उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: राजधानी दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए खुशी की खबर है। डीडीए जल्द ही लग्जरी हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) लाने वाली है। जल्द ही लॉन्च हो रही डीडीए (DDA) की लग्जरी हाउसिंग स्कीम में आ रहे पेंटहाउस आकर्षण का केंद्र हैं। द्वारका सेक्टर-19बी में बने ये पेंटहाउस लग्जरी होम्स में डीडीए की एंट्री है। एनबीटी इस पेंटहाउस का फर्स्ट लुक लोगों के सामने लाया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1 वालों को बड़ा दिवाली गिफ़्ट मिलने वाला है..
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर Delhi Metro की टाइमिंग नोट कर लीजिए
गुरुवार को एनबीटी पेंटहाउस (NBT Penthouse) पहुंचा। कई लोग पेंटहाउस देखने आ रहे हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि अभी लिफ्ट नहीं चल रही है तो वे 12वीं और 13वीं मंजिल पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और सुपर एचआईजी फ्लैट्स को देखकर ही वापस लौट आते हैं।
टेरेस गार्डन
पेंटहाउस में सबसे ज्यादा चर्चा टेरेस गार्डन की हो रही है। यह टेरेस गार्डन पेंटहाउस की ऊपरी मंजिल के साथ ही बना है। अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो यहां पर आप पूरा कर सकते हैं, लेकिन आपको कोई व्यू नहीं मिलेगा। इसका कारण है कि टेरेस गार्डन की दीवारों को काफी ऊंचा बनाया गया है।
लॉबी के साथ बड़ी बालकनी
पेंटहाउस कुल पांच कमरे वाला है और सभी के साथ छोटी-बड़ी बालकनी दी गई हैं। पेंटहाउस की सबसे बड़ी बालकनी लॉबी और एक बेडरूम से अटैच है। इस बालकनी में काफी ज्यादा स्पेस है और यहां से आप पूरी सोसायटी और ग्रीन एरिया का व्यू देख सकते हैं।
लॉबी के साथ ऊपर टेरेस गार्डन में ले जाती हैं सीढ़ियां
लॉबी में ही आपको ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दी गई हैं। इनमें दो घुमाव देने की वजह से सीढ़ियां चढ़ना आसान है। ऊपर जाते ही पहला दरवाजा टेरेस गार्डन में खुलता है। सीढ़ियों के दोनों तरफ एक-एक रूम हैं।
दो पेंटहाउस के लिए लिफ्ट लॉबी
पेंटहाउस से बाहर निकलते ही आप लिफ्ट लॉबी में पहुंच जाते हैं। यहां पर सिर्फ दो पेंटहाउस के लिए यह लॉबी है। यानी आपको लिफ्ट लॉबी में भी अधिक शोरशराबा नहीं मिलेगा।
पेंटहाउस से ऊपर भी बने हैं सुपर एचआईजी फ्लैट्स
ऐसा नहीं है कि पेंटहाउस टावर के टॉप फ्लोर पर बने हैं। इनके ऊपर भी सुपर एचआईजी, एचआईजी के फ्लैट्स हैं।
सर्वेंट क्वॉर्टर
पेंटहाउस में किचन की बालकनी के साथ ही सर्वेंट क्वॉर्टर की एंट्री है। यह एक रूम है। रूम में एक अलमीरा की जगह है। रूम काफी बड़ा है। इसमें डबल बेड रखने के बाद भी स्पेस बचेगा। साथ ही इसमें अटैच बाथरूम भी है। इसका एक डोर सीधा लिफ्ट लॉबी में खुलता है।