DDA Flat: दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, इन जगहों पर उपलब्ध है फ्लैट
DDA Flat: दिल्ली में घर लेने का सपना देख रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने एक बार फिर से हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) लेकर आया है। इस हाउसिंग में महिलाओं को खास तवज्जो दी जा रही है। डीडीए (DDA) की इस स्कीम में महिलाओं को फ्लैट बुकिंग (Flat Booking) पर 25% की छूट प्रदान की जा रही है। महिलाओं के साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले, ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक, पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड व्यक्ति जैसे कि स्ट्रीट वेंडर/हॉकर को भी इस स्कीम में छूट प्रदान की जाएगी। डीडीए (DDA) की हाउसिंग स्कीम में ये फ्लैट्स नरेला, लोकनायकपुरम (Loknayakpuram) और सिरसपुर (Sirsapur) में उपलब्ध हैं।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad: गाजियाबाद में गाड़ी पार्क करने वाले..ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Housing Scheme) और श्रमिक आवास योजना के फ्लैटों के बुक कराने की प्रक्रिया बुधवार दोपहर से शुरू हो रही है। इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
30 अप्रैल तक आवेदने करने का मौका
आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस हाउसिंग में छूट के साथ घर बुक करने के लिए आपके पास 30 अप्रैल, 2025 तक का समय है। उसके बाद यह हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) खत्म हो जाएगी। इस स्कीम में EWS, LIG, MIG और HIG Flats उपलब्ध हैं। योजना पहले आओ और पहले पाओ आधार पर है। यानी जो पहले बुकिंग करेगा उसे ही फ्लैट दिए जाएंगे। इस स्कीम में लॉटरी के जरिये कोई फैसला नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के 5 लाख लोगों को मिलेगा ठंडा पानी
लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स
डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में MIG फ्लैट्स लोकनायकपुरम में हैं। लेकिन इस योजना पर 25% की छूट नहीं दी जा रही है। डीडीए इस प्रोजेक्ट पर मात्र 20% की छूट दे रहा है। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह है कि ये फ्लैट्स फ्री होल्ड संपत्ति हैं। यानी लीजिंग की कोई झंझट नहीं है। सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायकपुरम में 204 एलआईजी फ्लैट्स हैं। रियल एस्टेट एक्सपर्ट की मानें तो यह घर खरीदने वाले लोगों के लिए बेहतरीन मौका है। जिस कीमत पर दिल्ली में ये फ्लैट्स मिल रहे हैं, उस कीमत पर नोएडा या गुरुग्राम में मिलना संभव नहीं है। हां, अभी थोड़ी समस्या है लेकिन आने वाले समय में वो भी ठीक हो जाएगी ।
कहां से लें जानकारी?
एमआईजी फ्लैटों (MIG Flats) में फ्लैटों के बारे में डीडीए वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाकर आप विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही डीडीए कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर कॉल कर सकते हैं।

