Dainik Bhaskar: ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप को डिजिटल के लिए एक सीनियर रिपोर्टर की जरुरत है। ये भर्ती पटना के लिए होनी है। स्थानीय आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Sun TV: सन टीवी करने जा रहा है चैनलों की बारिश..सैंकड़ों पत्रकारों को मिलेगी नौकरी

विज्ञापन के अनुसार, इच्छुक आवेदकों को रिपोर्टिंग का 8 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। खबरों की अच्छी समझ होनी चाहिए। हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे akhil.tomar@dbdigital.in पर भेज सकते हैं।