Cyber Fraud: नोएडा में एक नामी कोरियर कंपनी के एजेंट द्वारा विदेश सामान भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
Cyber Fraud: नोएडा में एक नामी कोरियर कंपनी (Courier Company) के एजेंट द्वारा विदेश सामान भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के रिटायर्ड चीफ जनरल मैनेजर (CGM) पवन कुमार के साथ करीब एक लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। पढ़िए पूरी मामला…

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-107 निवासी पवन कुमार, जो BPCL से CGM के पद से सेवानिवृत्त हैं, उन्होंने अपने बेटे को लंदन घरेलू सामान भेजने के लिए एक अप्रैल को डीटीडीसी कोरियर सेवा से संपर्क किया। उन्होंने लगभग 70 हजार रुपये का सामान लंदन भेजने के लिए कहा। डीटीडीसी के एजेंट वेद शर्मा ने नोएडा में काम करने की बात कही और बुजुर्ग होने की वजह से दो कर्मचारियों को घर भेजकर कोरियर उठवा लिया।
ये भी पढ़ेंः Noida: NCF पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से की औपचारिक भेंट
पैसे लिए, ट्रैकिंग दी, सामान गायब
एजेंट ने कोरियर चार दिन में लंदन पहुंचाने का भरोसा दिया और 30,267 रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही, एक ट्रैकिंग नंबर और रसीद भी पीड़ित को दी गई। पवन कुमार को यकीन था कि उनका सामान जल्दी ही बेटे को मिल जाएगा।
ढाई महीने बाद भी कोरियर लंदन नहीं पहुंचा
लेकिन जब ढाई महीने तक कोरियर लंदन नहीं पहुंचा, तो पवन कुमार ने कंपनी के ऑफिस जाकर जानकारी लेने की कोशिश की। वहां उन्हें बताया गया कि वेद शर्मा गुरुग्राम स्थित एजेंट है। इसके बाद पीड़ित ने कई बार वेद से संपर्क किया, लेकिन वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाता रहा। अब आरोपी फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः FasTag: अब फ़ास्टैग का टाइम ओवर, तुरंत कर लें ये काम
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस संबंध में एसीपी प्रवीण सिंह (ACP Praveen Singh) ने जानकारी दी कि वेद शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

