नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
According To Astrology: कई सारे लोगों की आदत होती है कि कुछ भी सोचते सोचते या काम करते करते कब उनके नाखून दातों के बीच पहुंच जाते हैं और वो दांत कुतरना शुरू कर देते हैं उनको पता ही नहीं चलता है। लेकिन शायद ही इस बात का पता होता है कि नेल बाइटिंग से कई तरह के गंभीर संक्रामक बीमारी होती है साथ ही ऐसा करने से ग्रहों पर भी बुरा असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ज्योतिष शास्त्र में नाखूनों को शनि से जुड़ा हुआ माना जाता है। आपने भी अक्सर सुना होगा की शनिवार को नाखूनों को नहीं काटना चाहिए। यदि शनि को मजबूत रखना है तो नाखून हमेशा कटे हुए और साफ सुथरा रखना चाहिए। वहीं तर्जनी उंगली का नाखून का टूटना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप तर्जनी उंगली के नाखूनों को कुतर देते हैं तो आपके जीवन में मान्यता अनुसार समस्याएं कभी खत्म नहीं होती हैं। वहीं एक के बाद एक नई समस्याओं से आप घिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोजाना तकिए के नीचे रखें 1 रुपए का सिक्का, मिलेंगे ये फायदे
कनिष्का उंगली के नाखून चबाने वाले व्यक्ति के दांपत्य जीवन में लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं। साथ ही पति पत्नी का रिश्ता मजबूत होता जाता है। दोनों के भीतर मन मुटाव भी बना रहता है। अंगूठे के नाखून चबाने से व्यक्ति की इच्छाशक्ति कमजोर होती जाती है। साथ ही किसी भी कार्य में मन नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में गुंबद होना चाहिए कि नहीं
मध्यमा उंगली आपके मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाती है अगर आप अपनी बड़ी उंगली से नाखून को चबाते हैं मानसिक स्वास्थ्य का स्तर आपका ठीक नहीं रहता है। अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर के नाखून को कुतरते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से आपको गुजरना पड़ सकता है। इसलिए नाखून कुतरने से पहले सोच लें की ये आपके जीवन में कितनी सारी समस्याओं को एक साथ खड़ी कर सकता है।