Business ideas: आज हम आपके लिए एक ऐसा New Startup Business Idea को लेकर के आए हैं जिसमें आपको पब्लिक प्लेस पर एक दुकान शुरू करनी है। इसके लिए आपको न ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है और न ही किसी तरह के मशीन की। आप घर बैठे आसानी से 3-4 लाख रुपए की मोटी कमाई कर सकते हैं।
ये बिजनेस वहीं केवल उन शहरों में है जहां पर कोस्टली रेस्टोरेंट संचालित होते हैं। ऐसे सभी रेस्टोरेंट में लंच और डिनर के लिए पहले से सारी प्रिपरेशन करके रख दिया जाता है। सारे सामान को रेडी टू कुक होता है। जैसे ही ऑर्डर मिले इसे हाथों हाथ फटाफट मंगाया जा सके। यही कारण है की रिकॉर्ड में जितने मेहमान दर्ज होते हैं उससे ज्यादा के लिए ही ये तैयार करके रखी जाती है। लगभग हर रोज ही ये होता है कि लंच और डिनर का वक्त निकल जाने के बाद काफी सारा ऐसा आइटम बचा हुआ रह जाता है, जिसे ठीक तरह से पकाने के लिए ही तैयार किया गया था, लेकिन इसे पकाया नहीं जा सका। इसलिए इन आइटम्स को या तो डोनेट किया जाता है या फेंक दिया जाता है।
आपको सभी तरह के ऐसे महंगे हाई प्रोफाइल, लग्जरी और फाइव स्टार रेस्टोरेंट से कॉन्टैक्ट कर लेना है। फिर उनसे रेडी टू कुक होता है। जितने कम प्राइस में संभव हो सके, उतने कम दाम में खरीदने की कोशिश करना है। इस दुकान को आप पब्लिक प्लेस में रखें जैसे कि कोई रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इनके पास हो तो और अच्छा रहेगा। फिर रेस्टोरेंट के बाहर अट्रैक्टिव सा मेनू लगा दें और साथ में ये भी लिख दें कि अपने मनपसंदीदा खाने को हाफ रेट में खाइए वो भी बिलकुल फ्रेश।
इससे आपको एक और फायदा होगा कि आपको कोई बड़े प्रोफेशनल कुक को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये एक Profitable Business हो सकता है साबित
इस Business में काफी ज्यादा मोटा प्रॉफिट मार्जिन है। अधिकतम कितना होगा इसका निर्धारण आपको उस डील पर होगा। जो आपके शहर के प्रसिद्ध और लोकप्रिय रेस्टोरेंट के साथ करेंगे। इस बिजनेस में आप काफी अच्छी मोटी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। वो भी आपको न ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत होगी और न ही ज्यादा खर्च आएगा। कम पैसों में मोटी इनकम आसानी से जेनरेट कर पाएंगे।