क्रिकेट भगवान ने ली राहत की सांस

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Cricket News: विराट रन मशीन कोहली क्रिकेट दुनिया का वह नाम बन चुके हैं जिसके मैदान पर उतरते ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की भी सांस रुक सी जा रही हैं। भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप (World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक 5 मैच में 118.00 की औसत से अभी तक 354 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा कर रह बनाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत..2023 में लिया 2019 की हार का बदला..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः रिज़वान से छीनकर गद्दी पर बैठेंगे रोहित या विराट
रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को धर्मशाला में 4 विकेट से हराकर आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर 20 साल बाद जीत दर्ज की तो उसमें सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का ही था जिन्होंने ने 95 रनों की एक बहुत ही जुझारू पारी खेली। लेकिन इस विश्वकप विराट कोहली 2 मौके पर शतक बनाने से चूक गए पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैनई में जब टीम मुश्किल दौर से निकाल कर खुद शतक बनाने से चूक गए और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ जब कोहली के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी करने का मौका था तब वो छक्का मारने की कोशिश में कैच थमा कर पवेलियन चले गए और अपने 49वें शतक से केवल 5 रन दूर रह गए।
कोहली को अपना उत्तराधिकारी बनाकर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर ने बहुत पहले ही विराट की काबिलियत के बारे में बता दिया था और उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा तो वो सिर्फ और सिर्फ रन मशीन किंग कोहली ही होंगे। लेकिन आज विराट के उसी गुरु की सांस अटकी हुई है क्योंकि इनका शिष्य आज उनके बराबर में आकर खड़ा हो गया है।
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में कुल 49 शतक लगाये है जिसके लिए उन्होंने ने 463 मैच की 452 पारियों का इस्तेमाल किया है तो वहीं विराट कोहली अपने गुरु से एक कदम आगे चल रहे है और 286 मैच के 274 पारी में 48 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के शतक के बराबर खड़े हो चुके हैं। और क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि विराट इसी विश्वकप में सचिन से आगे निकल जाएंगे।
हालांकि वनडे,टेस्ट,और टी20 मिलाकर कुल इंटरनेशनल शतक की बात की जाए तो उसमें अभी भी क्रिकेट के भगवान काफी आगे है और उनके 100 शतक की तुलना में अभी कोहली 22 शतक पीछे यानी 78 शतक लगाकर दूर खड़े ऐसे में विराट कोहली के पास सुनहरा मौका है कि वो क्रिकेट भगवान के वनडे शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर आगे निकल जाए।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi