Corona Virus

Corona Virus: दिल्ली में कोरोना वायरस ने ले ली जान, ख़तरनाक अलर्ट जारी

TOP स्टोरी Trending दिल्ली राजनीति
Spread the love

Corona Virus: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Corona Virus: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 31 मई तक भारत में कुल 3395 सक्रिय मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट (New Variants) से एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है, जो राजधानी में इस साल कोविड (Covid) से पहली मौत है। इसके साथ ही देशभर में स्वास्थ्य एजेंसियों (Health Agencies) ने सतर्कता बढ़ा दी है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

दिल्ली में 294 सक्रिय मामले, नया वेरिएंट घातक

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस साल कोरोना से पहली मौत हुई है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 56 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 294 हो गई है। दिल्ली में 60 वर्षीय एक महिला की नए कोरोना वेरिएंट से मौत हुई। बताया जा रहा है कि महिला को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक महिला को आंतों से संबंधित समस्या थी।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: सावधान! नोएडा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज, ये रही डिटेल

गाजियाबाद में 5 नए मामले, महाराष्ट्र में 84 केस

गाजियाबाद (Ghaziabad) में 5 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 84 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे 2025 में अब तक कुल 681 मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में 32, ठाणे में 16, पुणे में 23, और अन्य जिलों में बाकी मामले सामने आए हैं। राज्य में 467 सक्रिय मामले हैं, और ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं।

Pic Social Media

ओमिक्रॉन के 4 सब-वैरिएंट्स से बढ़े मामले

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बेहल (Dr. Rajeev Behal) ने कहा कि कोरोना के मौजूदा मामलों के पीछे ओमिक्रॉन के चार सब-वैरिएंट्स – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इनमें पहले तीन वैरिएंट्स सबसे ज्यादा केसों में पाए गए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल गंभीर खतरे की बात नहीं है।

अरुणाचल प्रदेश में भी बढ़े मामले

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 51 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है। इससे पहले 27 मई को नए वैरिएंट के दो केस सामने आए थे।

ये भी पढ़ेंः AIIMS Report: बच्चों के वजन को लेकर एम्स दिल्ली का चौंकाने वाला खुलासा, पेरेंट्स जरूर पढ़ें

एक्सपर्ट्स की राय

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता (Dr. Arun Gupta) ने कहा कि नए वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण जैसे जुकाम, खांसी और बुखार देखे जा रहे हैं। मरीज कुछ दिनों में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायरस का स्वरूप बदलना सामान्य है, और नए वेरिएंट्स के साथ मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन गंभीरता कम है। फिर भी, लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।