Punjab News: पंजाब में इन दिनों भयकंर ठंड का कहर जारी है। ठंड लोगों की जहां एकतरफ आमजन जीवन प्रभावित किया है तो वहीं रेल से लेकर यातायात सब प्रभावित है। मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और बढ़ेगी। इसके लिए मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं जिला लुधियाना में 22 जनवरी का दिन सबसे ठंडा रहा, जिसने पिछले 54 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर..बर्फ़ीली हवाओं से गिरा पारा..IMD का अलर्ट पढ़ लीजिए
प्राप्त आकड़ों के अनुसार अमृतसर (Amritsar) में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री तो वहीं अधिकतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 7 डिग्री कम बताया गया है। इसी तरह से लुधियाना में 5.6 डिग्री दर्ज किया है। लुधियाना में अधिकतम तापमान 9 डिग्री रिकार्ड होना भीषण ठंड के हालात को बयां कर रहा है। आपको बता दें कि उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों के दौरान पड़ने वाले घने से बहुत घने कोहरे में बचाव करने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार पंजाब व हरियाणा में कई स्थानों पर स्थिति बिगड़ी रहेगी और कोहरे की वजह से वाहन रेंगने को मजबूर हो सकते हैं।
इसी बीच ठंड के कारण तापमान में कमी आएगी। वहीं, 24-25 जनवरी को अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है। इसी क्रम में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति में अलग-अलग स्थानों पर स्थितियां बिगड़ने के हालात बने हुए हैं। विभिन्न राज्यों में इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।
ठंड से पटियाला का भी हालत काफी खराब है। पटियाला का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे चल रहा है। रविवार को 3.1 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ एसबीएस नगर सबसे ठंडा रहा था।
मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन पंजाब में कई जगह पर बेहद घना कोहरा पड़ेगा। साथ ही सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी व शीत लहर भी चलेंगी, लेकिन इन दिनों के दौरान पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा।