Rahul Dravid: भारतीय टीम को अपने कोचिंग से विश्वकप में फाइनल तक का सफर तय कराने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया (Team India) के कोच के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है और वो फिलहाल 2024 टी-20 विश्वकप तक टीम इंडिया के कोच के तौर पर बने रहेंगे।
ये भी पढे़ं: इंटरनेशनल टूर से पहले यहां छुटियाँ मनाने पहुँचे जडेजा, शयेर की तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः T20-WC से पहले नेहरा ने रिंकू सिंह पर लगाया बड़ा दाव,कह दी बड़ी बात
द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल कब तक का है, बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ अगले साल यानी जून 2024 टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच पद पर बने रह सकते हैं. द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी और इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
12 करोड़ हुई द्रविड़ की सैलरी
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के बाद खत्म हो गया था. उन्हें बतौर कोच बीसीसीआई की ओर से सालाना 10 करोड़ सैलरी के रूप में मिलती थी. ऐसी खबरें हैं कि द्रविड़ की दूसरे कार्यकाल की सैलरी में 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब उन्हें 12 करोड़ सालाना मिलेगा।हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।