CNBC Awaaz

CNBC Awaaz: CNBC आवाज़ के पूर्व न्यूज़ एंकर पर SEBI का डंडा..पढ़िए ख़बर

TOP स्टोरी Trending TV
Spread the love

CNBC Awaaz के पूर्व टेलीविजन एंकर पर SEBI की बड़ी कार्रवाई

CNBC Awaaz: CNBC आवाज़ के पूर्व न्यूज़ एंकर पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सेबी (SEBI) ने पूर्व टेलीविजन एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों को नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिभूति बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। इस बैन के साथ ही सेबी ने हेमंत घई (Hemant Ghai) और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का भी आदेश दिया है। ब्याज की गणना 31 मार्च, 2020 से अंतरिम आदेश की तारीख तक हर साल 12 प्रतिशत की दर से की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Delhi-NCR में घर खरीदने से पहले इन 8 बातों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही बाजार नियामक (Market Regulator) ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपये, एमएएस कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपये और वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर 5 लाख का जुर्माना लगा दिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेबी (SEBI) ने साल 2021 में घई परिवार की जांच शुरू की थी, जिसमें हेमंत घई द्वारा CNBC आवाज (CNBC Awaaz) पर किए गए स्टॉक सिफारिशों और उनकी पत्नी और मां के खातों में किए गए ट्रेडों के बीच उच्च स्तर के विषय का पता चला था। नियामक ने पाया कि जया और श्याम मोहिनी घई द्वारा किए गए 81% ट्रेड और करीब 85% लाभ सीधे हेमंत घई की सिफारिशों से जुड़े थे।

ये भी पढ़ेंः Cancer Treatment: आपके DNA में छिपा है कैंसर का इलाज!..पढ़िए पूरी स्टोरी

टीवी एंकर के रूप में अपने पद का किया प्रयोग

नियामक ने निष्कर्ष निकाला था कि हेमंत घई (Hemant Ghai) ने शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के लिए एक टीवी एंकर के रूप में अपने पद का प्रयोग किया, वहीं उनके परिवार के सदस्यों ने इन सुझावों के आधार पर अग्रिम सौदा कर फायदा कमाया। हेमंत घई के सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर थे और सीएनबीसी चैनल (CNBC Channel) पर भी काफी ज्यादा लोग उनको देखते थे।
घई की अनुशंसाओं ने उनके दर्शकों द्वारा किए गए निवेश निर्णयों को प्रभावित किया और सिफारिश वाले शेयरों के मूल्य और मात्रा को प्रभावित किया। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए इस विशेषाधिकार का अनुचित तरीके से प्रयोग किया।