Punjab News: पंजाब के बिजली कर्मचारियों को सीएम मान ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के जूनियर इंजीनियर का अब शुरुआती वेतनमान 17,450 रुपए से बढ़ा कर 19,260 रुपए करने का ऐलान किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए EC की बड़ी तैयारी..कम वोटिंग वाले एरिया पर होगी खास नजर
पंजाब सरकार में बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ईटीओ ने पीएससीएल कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जानकारी देते हुए कहा कि पावर कारपोरेशन (Power Corporation) के कर्मचारियों के पे स्केल को पंजाब सरकार के अन्य कर्मचारियों के बराबर करने संबंधी लगातार मांग की जा रही थी। ऐसे में सरकार ने पीएससीएल (PSCL) के पदों पर वेतनमान में संशोधन का निर्णय लिया। जिसके अनुसार संशोधित हुए वेतन के स्केल संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि डिवीजन सुपरिटेंडेंट अकाऊंट (Division Superintendent Account), रेवेन्यू अकाउंटेंट आदि श्रेणी ग्रुप 14 से 16 में रखे गए हैं तथा उनकी शुरूआती वेतन 17,960 रुपए से बढ़ाकर 19,260 रुपए कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2, पी.ए., एस.ए.एस. अकाउंट आदि को ग्रुप 15 से 17 में रखा गया है, जिनका शुरुआती वेतन 18,690 रुपए से बढ़ाकर 19,260 रुपए करने का ऐलान किया गया है।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंत्री इटीओ ने कहा कि सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, श्रमिकों को उचित पारिश्रमिक और उचित मुआवजा दिलाना जरूरी है। सरकार अपनी जवाबदेही खुद तय कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने दोहराते हुए कहा कि सीएम मान का उद्देश्य है वेतन स्केल उद्योग के मापदंडों के मुताबिक हों और कर्मचारियों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके।