Punjab News: पंजाब के सीएम मान (CM Maan) मुकेरियां में शहीद हुए सीआईए कॉस्टेबल अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ उनके दुख को साझा किया और शहीद कांस्टेबल को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की।
ये भी पढ़ेः पंजाब में आचार संहिता का मजबूती से पालन: सिबिन सी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि आज मुकेरियां में शहीद सीआईए कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के घर पहुंच कर परिवार के साथ दुख साझा किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
गैंगस्टर से मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल अमृतपाल को नमन। उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता मगर उनके परिवार को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी अब ‘आप’ सरकार की है।
बता दें कि मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में छापा मारने दगई सीआईए की टीम पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान सीनियर कांसटेबल अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को सीने में गोली लग गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा और पुलिस के बीच मंसूरपुरिया में मुठभेड़ हुई थी। गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस ने सुखविंदर सिंह को मौके पर ही ढेर कर दिया था। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गोली मारने के बाद सुखविंदर सिंह फरार हो गया था। लेकिन इसके बाद से पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद आखिरकार पुलिस से सुखविंदर सिंह की मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया है।