Bhopal

Bhopal के 90 डिग्री ओवरब्रिज मामले में CM मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई, 8 इंजीनियरों पर गिरी गाज

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर दी कार्रवाई की जानकारी

Bhopal ROB Bridge Controversy: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम (Aishbagh Stadium) के पास बने 90 डिग्री मोड़ वाले ओवरब्रिज (आरओबी) को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के 8 इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। इनमें से सात इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सेवानिवृत्त सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

उल्लेखनीय है कि यह ओवरब्रिज उद्घाटन (Overbridge Inauguration) से पहले ही अपने डिजाइन को लेकर चर्चा में आ गया था। इसमें बने 90 डिग्री के तीव्र मोड़ को लेकर स्थानीय नागरिकों ने चिंता जताई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में डिजाइन में गंभीर खामियां सामने आईं, जिसके बाद सरकार ने यह सख्त कदम उठाया।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, 70 साल से अधिक उम्र के लोकतंत्र सेनानियों का होगा फ्री इलाज

CM मोहन यादव ने दी जानकारी

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’

उन्होंने कहा कि दो चीफ इंजीनियर समेत सात इंजीनियरों को निलंबित किया गया है, जबकि एक रिटायर्ड एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। साथ ही, त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

सरकार ने ओवरब्रिज की खामियों को दूर करने के लिए एक विशेष समिति भी गठित की है, जो आवश्यक सुधार कार्यों को अंजाम देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आरओबी का लोकार्पण तभी किया जाएगा जब सभी जरूरी सुधार कार्य पूरे हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का रतलाम को बड़ा तोहफा, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इस प्रकरण से स्पष्ट है कि सरकार निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।