CM मोहन यादव ने Japan में सेंसोजी मंदिर पहुंचकर किए दर्शन
CM Mohan Yadav in Japan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इस समय विदेश दौरे पर जापान गए हैं। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के संसदीय उपमंत्री हिसाशी मात्सुमोतो से मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत-जापान संबंधों (India-Japan Relations) को बेहतर बनाने के लिए और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम मोहन यादव 28 से 31 जनवरी तक जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे के दौरे पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देना और जापानी निवेशकों को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में आमंत्रित करना है।
ये भी पढ़ेंः MP के CM मोहन यादव चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे जापान, जानिए विदेश यात्रा का क्या है उद्देश्य
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक के दौरान जापानी कंपनियों (Japanese Companies) को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम ने बताया कि उज्जैन के मेडिकल और फार्मा पार्क में कंपनियों को 75 एकड़ जमीन रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर एंडी मेडिकल्स ने एमपी में अपना विनिर्माण संयंत्र इस साल शुरू करने में रुचि दिखाई।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की करतूत जनता जान गई
सीएम मोहन यादव ने केडानरेन कमेटी साउथ एशिया के चेयरमैन युजी फुकासावा और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस बैठक में जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम यादव ने टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान जापान की रेलवे टीम के सदस्यों ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में विजिट करने के लिए उत्साहित हैं। फुकासवा ने एमपी का दौरा करने और राज्य के साथ पारस्परिक लाभकारी सहयोग के मौके को तलाशने में गहरी रुचि व्यक्त की। इस दौरान विश्व प्रसिद्ध जापानी रेलवे तकनीक पर भी चर्चा की गई। आपको बता दें कि जापान की रेलवे तकनीक विश्व विख्यात है। टीम ने सीएम यादव को यह भी बताया कि उनकी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने सेंसोजी मंदिर पहुंचकर किए दर्शन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के दूसरे दिन टोक्यो के सेंसोजी मंदिर पहुंचकर भगवान गौतम बुद्ध के सपत्नीक दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि बौद्ध धर्म की दृष्टि से जापान का बड़ा महत्व है। गौतम बुद्ध ने अपने विचारों, जीवनशैली, अहिंसा के सिद्धातों के माध्यम से बौद्ध धर्म को भारत से बाहर कई देशों में विस्तार किया। पूरे विश्व में सर्वाधिक आबादी बौद्ध धर्म को मानती है तो ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 भोपाल में 24-25 फरवरी को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय इस समिट में 30 से अधिक देशों के 15,000 से ज्यादा निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है।

