CM मान का केंद्र पर हमला..बोले 400 पार का नारा सिर्फ़ एक जुमला

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला है। सीएम मान बोले कि 400 पार का नारा सिर्फ़ एक जुमला है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पहले चरण के चुनाव की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी (BJP) को मात्र 25 से 30 सीटें ही आ रहीं हैं, इसलिए उनका 400 पार का नारा अब बंद हो गया है। अब उन्हें हार का डर सता रहा है। बता दें कि अमृतसर से ‘आप’ प्रत्याशी कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) के लिए प्रचार में रोड शो (Road Show) को संबोधित किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ लोकसभा सीट का मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि पहले चरण के चुनाव की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को मात्र 25 से 30 सीटें ही आ रहीं हैं, इसलिए उनका 400 पार का नारा अब बंद हो गया है। अब उन्हें हार का डर सता रहा है। कहा कि बीजेपी (BJP) नफरत की राजनीति करती है। वह लोगों को जाति-धर्म के नाम पर लड़ाकर वोट लेना चाहती है।

वहीं हम अपने काम के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। हम सरकारी स्कूल, अस्पताल, रोजगार, बिजली पानी और अन्य नागरिक सुविधाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सीएम मान बीते गुरुवार को अमृतसर में आप उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) के पक्ष में रोड शो को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कभी भी नफरत की राजनीति (Politics) को जीतने नहीं देंगे। इस बार लोग अपने वोट के माध्यम से बीजेपी की नफरत की राजनीति का जवाब देंगे। और उसे सभी 13 सीटों पर जमानत जब्त करवाएंगे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंगलसूत्र और सांप्रदायिक बयानों की सख्त निंदा की और कहा कि यह देश के लिए बेहद शर्मनाक बात है कि 10 साल शासन करने के बाद पीएम मोदी मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

सीएम मान ने कहा कि माझा वाले जब किसी चीज के लिए मन बना लेते हैं, तो फिर बदलते नहीं है और इस बार यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को जिताने का मन बना लिया है। अमृतसर गुरु की नगरी है, इसलिए 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो आम आदमी पार्टी की जीत का पहला रुझान यहीं से आना चाहिए। मान ने कुलदीप धालीवाल के कार्यों की तारीफ की और कहा कि धालीवाल काफी अनुभवी नेता हैं।

ये भी पढ़ेः AAP के किए सारे वादे पूरे होंगे: CM भगवंत मान

इन्हें विधानसभा के कामकाज और मंत्री पद का तजुर्बा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) में पंचायती राज मंत्री रहते हुए धालीवाल काफी कमाल के काम किए। उन्होंने पंजाब के बड़े बड़े रसूखदारों से 10 हजार एकड़ से ज्यादा पंचायती जमीन छुड़वाई, जिससे पंजाब को हजारों करोड़ का फायदा हुआ।

इस रोड शो के दौरान अमृतसर से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि अमृतसर की जनता आपको निराश नहीं होने देगी। यहां के लोग काफी भारी अंतर से आम आदमी पार्टी को जिताएंगे।