व्यापारियों से सीधे संवाद करेंगे CM मान..आज से पंजाब में सरकार-व्यापार मिलनी कार्यक्रम की शुरुआत

पंजाब
Spread the love

Punjab News: सीएम मान व्यापारियों से सीधे संवाद करेंगे। आज से पंजाब में सरकार-व्यापार मिलनी कार्यक्रम (Government-Business Meeting Program) की शुरुआत होगी। पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य के व्यापारियों की मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करने के लिए पहली बार सरकार व्यापार मिलनी समारोह आयोजित करने जा रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) खुद इस मिलनी समारोह की प्रधानगी करेंगे। वहीं मौके पर ही पंजाब सरकार के सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे। व्यापारियों की दिक्कतों को पहल के आधार पर हल करने की कोशिश की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म..इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले हर वर्ग से सीधा संपर्क कर उनकी दिक्कतों को दूर किया जाए। यह प्रोग्राम विभिन्न चरणों में होगा। इसमें पंजाब ट्रेडर सेल की टीम भी मौजूद रहेगी।

मिलनी कार्यक्रम 2 दिन चलेगा

सरकार की तरफ से पहले चरण में 2 दिन का प्रोग्राम (Program) बनाया गया है। इसकी शुरुआत मुकेरियां से होगी। आज मुकेरियां में नवदीप रिसोर्ट में समागम आयोजित किया जाएगा। जबकि रविवार को पठानकोट में समागम होंगे। इस दौरान 2 प्रोग्राम होंगे। पहला समागम उत्सव रिसोर्ट व दूसरा आनंद पैलेस दीनानगर में संपन्न होगा। इसमें कई जिलों के व्यापारी व उनकी संस्थाएं मौजूद रहेंगी। सरकार की तरफ से पहले ही इस संबंधी न्योता दिया गया था।

गुरु रविदास मेमोरियल करेंगे लोगों को समर्पित

इससे पहले आज सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) मुकेरियां स्थित खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जयंती के मौके पर आयोजित राज्यस्तरीय समागम में शामिल होंगे। वहीं गुरु रविदास मेमोरियल लोगों को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही गुरुद्वारा तप अस्थान पर भी सीएम हाजिरी लगाएंगे। वहां पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पहले इंडस्ट्री सरकार मिलनी की थी

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इससे पहले गत साल इंडस्ट्री सरकार मिलनी समारोह आयोजित किया था। इसमें पूरे राज्य में 4 प्रोग्राम करवाए गए थे। इस मौके पर आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हाजिर रहे थे। मौके पर ही सारी दिक्कतों को पहल के आधार पर दूर किया गया था।

वहीं NRI मिलनी समारोह भी सरकार आयोजित कर रही है। लेकिन किसान आंदोलन (Farmers Movement) के चलते NRI मिलनी समारोह के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।