CM Pushkar Singh Dhami

कठुआ आतंकी हमले पर CM धामी सख्त..कहा होगा सख्त एक्शन

उत्तराखंड दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

सभी 5 वीर शहीद उत्तराखंड के रहने वाले थे

Uttarakhand News: जम्मू-कश्मीर के कठुवा (Kathuva) में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड (Uttarakhand) के पांच जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों के पार्थिव शरीर लेकर दो एमआई हेलीकॉप्टर (Two Mi helicopters) उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport) पहुंचे। उत्तराखंड के पांच वीर सपूतों को सीएम पुष्कर सिंह धामी श्रद्धाजंलि देते हुए भावुक हो गए। सीएम धामी ने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लिए यह अत्यंत पीड़ा का पल है। हमने अपने भाई और बेटा भी खोया है।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी: CM विष्णु देव साय

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि इन रणबांकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आतंकवाद के खिलाफ वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आतंकी को पनाह देने वाले लोगों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीद जवानों का नाम भारत हमेशा याद रखेगा। संपूर्ण राज्य को अपने बेटों और भाइयों पर गर्व हैं। पांचों वीर जवान हमारे परिवार के सदस्य हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश और प्रदेश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

पार्थिव शरीर देख गमगीन हुआ माहौल

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुवा में आंतकी हमले में शहीद हुए पांचों सपूतों के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पूरा माहौल बेहद भावुक हो गया। नम आंखों के साथ लोगों ने अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान शहीद विनेाद सिंह भंडारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढाते हुए उनके पिता वीर सिंह भंडारी फफक फफक कर रोने लगे।

ये भी पढे़ंः Haryana: बच्चों के साथ CM नायब सैनी की मस्ती..सेल्फी भी खिंचवाई

उन्होंने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें बहुत गर्व है। लेकिन दुख है कि तीन बहनों का वह अकेला ही भाई था। दो छोटे छोटे बच्चे हैं। अब उनकी जिम्मेदारी भी हम बूढे मां बाप पर आ गई है। शाम 4 बजकर 35 मिनट पर दो एमआई हेलीकॉप्टर शहीद पांच जवानों के पार्थिव शरीर लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। अपने बहादुर सपूतों के अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट परिसर और बाहर लोगों को सैलाब पहुंचा था।

अमर शहीद के नाम

1-राइफलमैन आदर्श नेगी(25 वर्ष) पुत्र दलबीर सिंह नेगी, निवासी थाती डागर गांव, कीर्तिनगर ब्लॉक, टिहरी
2-राइफलमैन अनुज नेगी(25 वर्ष) पुत्र भारत सिंह, निवासी ग्राम डोबरिया थाना व तहसील रिखणीखाल, जिला पौड़ी
3-नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत(41 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह रावत, निवासी ग्राम कांडा, रुद्रप्रयाग
4-लांस नायक विनोद सिंह(33 वर्ष) पुत्र वीर सिंह भंडारी, मूल निवासी चौड़-जसपुर जाखणीधार ब्लॉक, वर्तमान में भानियावाला, देहरादून
5-हवलदार कमल सिंह(36 वर्ष) पुत्र स्व.केशर सिंह, निवासी ग्राम कर्तिया(नोदानु), थाना रिखणीखाल, जिला पौड़ी