CM Dhami: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक बने CM धामी, इन कार्यों ने दिलाई यह जिम्मेदारी
CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इन दिनों उत्तराखंड में हो रहे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) के चुनाव अभियान को धार दे रहे हैं। सीएम धामी लगातार रैली कर लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में स्टार प्रचारक (Star Campaigner) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे CM धामी, कांग्रेस पर मंदिरों को लेकर लगाया बड़ा आरोप

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लोकसभा चुनाव और फिर विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के लिए तय किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम धामी को प्रमुखता से शामिल किया था।
इन कामों से बढ़ी लोकप्रियता
बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक बनाया है तो इसके पीछे उनकी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले को माना जाता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता विधेयक (UCC) विधानसभा से पारित कराया और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उसे यह अधिनियम मिल गया है, जो इसी माह राज्य में लागू हो जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस पहल के लिए मुख्यमंत्री धामी पूरे देशभर में चर्चा के केंद्र में रहे हैं। साथ ही भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने को सख्त कानून, लव जिहाद के खिलाफ कड़ा एक्शन, दंगारोधी कानून को लेकर भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सराहना बटोरी।
इन फैसलों से सीएम पुष्कर सिंह धामी का कद बढ़ा है। उनकी सरकार के बड़े निणयों को देश में व्यापक फलक पर देखा जा रहा है। माना जा रहा कि इस सबके दृष्टिगत ही पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में नशे के खिलाफ सख्त अभियान, CM धामी ने किया 2025 तक ड्रग्स मुक्त राज्य बनाने का ऐलान
पीएम मोदी, सीएम योगी समेत ये नेता स्टार प्रचारक
सीएम धामी समेत इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहरलाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, सरदार हरदीप पुरी, गिरिराज सिंह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ स्थान मिला है। इस सूची में कुल 40 स्टार प्रचारक हैं।

