जानिए Cleo County की वो महिला कौन है जिसने नौकरानी को बंधक बनाकर पीटा

दिल्ली NCR

घर में काम करने वाली नौकरानी से दरिंदगी। जिसने भी नोएडा की पॉश सोसायटी की तस्वीरें देखी उसका खून खौल गया। लिफ्ट में नौकरानी को पीटने वाली महिला वकील जो Cleo County में रहती है, फरार चल रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना फेज 3 पुलिस लगातार दबिश दे रही है। महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं।

मथुरा निवासी पदम सिंह की (20 वर्षीय) बेटी अनीता क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाली महिला वकील शैफाली कौल के यहां पर घरेलू सहायिका का काम करती थी। पदम सिंह का आरोप है कि शैफाली कौल ने उसकी बेटी अनीता के साथ मारपीट करती थी, उसे यातनाएं देती थी।

2 दिन पहले शैफाली कौल ने अनीता के साथ मारपीट की। अनीता जब लिफ्ट से नीचे उतरकर भागने लगे तो शैफाली ने उसे लिफ्ट में घसीट लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। अनीता ने फोन कर अपने परिजनों को सूचना दी जिस पर वह क्लियो काउंटी सोसायटी पहुंचे और अपनी बेटी को साथ ले जाने लगे। शैफाली कौल ने अनीता को परिजनों के साथ भेजने से मना कर दिया। इस पर अनीता के पिता पदम सिंह ने थाना फेस-3 में शिकायत दर्ज कराई।

6 महीने का था एग्रीमेंट

अनीता को घरेलू साहियका के तौर पर काम करने के लिए दोनों के बीच छह माह का एग्रीमेंट हुआ था। ये एग्रीमेंट 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त हो गया था। इसके बाद भी वे अनीता को अपने घर पर जबरन रखी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *