Clean City: स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर इंदौर ने देशभर में अपना परचम लहराया है।
Clean City: स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर इंदौर (Indore) ने देशभर में अपना परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 (Cleanliness Survey 2024) के नतीजों में इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर (Clean City) घोषित किया गया है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने इंदौर को यह सम्मान प्रदान किया। इसके साथ ही इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पढ़िए पूरी खबर…
सूरत और नवी मुंबई को दूसरा और तीसरा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर (Indore) के बाद गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल बनी है, जिसने राजधानी श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ेंः MP News: राखी से पहले लाडली बहनों को CM मोहन यादव का तोहफा, जानिए कितनी राशि होगी ट्रांसफर
सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर रहा अव्वल
इस बार के सर्वेक्षण में ‘सुपर स्वच्छ लीग’ (Super Swachh League) नाम से एक विशेष श्रेणी जोड़ी गई थी, जिसमें देश के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को शामिल किया गया। इस श्रेणी में भी इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया। सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर रहे। चौथे स्थान पर विजयवाड़ा रहा। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने दिल्ली में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त किया।

मेयर और प्रशासन ने जताई खुशी
इस मौके पर इंदौर (Indore) के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इजराइल से एक वीडियो संदेश के ज़रिए शहरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इंदौर जैसे श्रेष्ठ शहरों को एक अलग लीग में रखा था, लेकिन इंदौर वहां भी सबसे ऊपर रहा। उन्होंने नागरिकों, नगर निगम कर्मचारियों और सफाईकर्मियों की मेहनत को इसकी सफलता का श्रेय दिया।
इंदौर बना स्वच्छता का राष्ट्रीय मॉडल
इंदौर अब स्वच्छता के क्षेत्र में अन्य शहरों के लिए एक आदर्श बन गया है। स्वच्छता के प्रति नगर निगम, सफाईकर्मियों और आम जनता की संयुक्त भागीदारी ने इसे संभव किया है। सुपर लीग में शामिल 23 शहरों में से इंदौर को सबसे अधिक अंक मिले हैं। निगमायुक्त शिवम वर्मा और नगर निगम की टीम भी पुरस्कार समारोह में शामिल रही।
ये भी पढ़ेंः Gmail: जीमेल ने लॉन्च किया शानदार फीचर, यूज़र्स के लिए काम आसान
2017 से लगातार नंबर वन
बता दें कि स्वच्छता के मामले में इंदौर (Indore) ने पहली बार 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था और तब से लगातार आठ वर्षों से यह स्थान बरकरार रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर के स्वच्छता प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जब बाकी शहर कुछ करने की सोचते हैं, तब तक इंदौर वह कार्य पूरा भी कर लेता है। इंदौर का जनभागीदारी मॉडल, नवाचार, और समर्पण ही इसकी सफलता की कुंजी है।

