Chhattisgarh

Chhattisgarh: सीएम साय के सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

किसी भी जिले में उतर सकता है मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

आमजन से मिलकर करेंगे समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलकर लेंगे योजनाओं का फीडबैक

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आमजन से सीधे करेंगे संवाद

31 मई तक समाधान शिविर में किया जाएगा समस्याओं का निराकरण

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आज एक आकस्मिक गांव भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान वे किसी भी गांव में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री का यह भ्रमण पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, और शीर्ष स्तर के अधिकारियों को छोड़कर किसी को यह जानकारी नहीं है कि उनका हेलीकॉप्टर किस गांव में उतरेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Raipur: औषधीय पौधों के संवर्धन से असीम संभावनाएं- CM विष्णुदेव साय

आपको बता दें कि सीएम साय (CM Sai ) अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न समाधान शिविरों में भी शिरकत करेंगे। इन शिविरों में वे आम नागरिकों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में प्रत्यक्ष फीडबैक लेंगे।

31 मई तक चलेगा समाधान शिविर

सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आयोजित समाधान शिविर 31 मई 2025 तक चलेंगे। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से निराकरण किया जाएगा।