Noida News: नोएडा की एक सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-134 में स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी (Jaypee Classic Society) की तीन महिलाएं समेत सात अन्य लोग लगभग 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में फंसी एक महिला की तबीयत खराब भी हो गई। हालांकि बिजली विभाग (Electricity Department) की टीम ने लिफ्ट खोलकर 7 को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है।
ये भी पढ़ेंः 51-52 मेट्रो स्टेशन से Greater Noida-West आना-जाना होगा आसान
सेक्टर-134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में बुधवार शाम बी-4 टावर की 16वीं मंजिल से तीन महिलाएं समेत सात लोग ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट (Lift) में अंदर आए। पहले माले के पास आकर लिफ्ट अचानक से बंद हो गई। सातों लोग लगभग 40 मिनट तक अंधेरे में फंसे रहे। लिफ्ट के अंदर से शोर मचाने से लिफ्ट के आस पास के लोगों ने आवाज सुनी तो घटना के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मेंटेनेंस विभाग को दी। इस बीच लिफ्ट के अंदर ईशा की तबीयत खराब होने लगी। बाद में बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लिफ्ट खोलकर सातों लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
सोसाइटी के एक निवासी ने कहा कि मेंटेनेंस खराब होने के कारण लगातार लिफ्ट फंसने की समस्या सामने आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि लिफ्ट से बाहर निकालने के बाद भी 16वें फ्लोर पर रहने वाली ईशा बहुत घबराई गई थी। उन्हें लगभग 1 घंटे तक नीचे के फ्लैट में रखा गया। तबीयत में सुधार होने के बाद अपने फ्लैट में भेजा गया। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग बिल्डर से काफी नाराज हो गए हैं। आरोप है कि बिल्डर से कई बार लिफ्ट को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन मेंटेनेंस नहीं कराया गया।
नहीं काम कर रहा था लिफ्ट का इमरजेंसी बटन
सोसाइटी निवासियों के अनुसार लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि लिफ्ट फंसने के बाद अंदर इमरजेंसी समेत कोई बटन काम नहीं करता है। लिफ्ट में फंसे लोग चिल्लाने के बाद सोसाइटी निवासियों को इसकी जानकारी मिली। लिफ्ट के अंदर नेटवर्क नहीं होने के कारण किसी का फोन भी नहीं लग रहा था। हालांकि लिफ्ट के बाहर से लोगों ने मेंटनेंस के इंजीनियर को फोन किया तो नहीं उठाया।
साल 2023 में हुए लिफ्ट हादसे
सेक्टर-137 के पारस टियरा सोसाइटी में लिफ्ट में फंसी सुशीला देवी (70) की जान चली गई थी। सोसाइटी में 24वीं मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट का तार टूट गया था। इससे वह लिफ्ट में फंस गई थी। वहीं दिसंबर 2023 में भी सेक्टर-126 क्षेत्र में लिफ्ट गिरने से आठ इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी लिफ्ट गिरने की कई घटनाएं हुई थी।