Chandigarh: सरकारी स्कूलों में शुरू हुई नई स्कीम..पेरेंट्स-स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: सरकारी स्कूलों में नई स्कीम शुरू हुई। शहर के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में बाहरी राज्यों और निजी स्कूलों से आने वाले बच्चे (Children) अगर 11वीं कक्षा में दाखिला लेते हैं तो उनके लिए सिर्फ 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती थी। अब चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने अभिभावकों और बच्चों को इस मुश्किल से बड़ी राहत दी है।
ये भी पढ़ेः Punjab: चंडीगढ़ में इस दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर..जारी हुआ ऑर्डर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बाहरी राज्यों और निजी स्कूलों के बच्चे 9वीं कक्षा में अगर सरकारी स्कूलों (Government Schools) में दाखिला लेते हैं तो 11वीं कक्षा में वह सरकारी स्कूल कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके लिए बच्चों को 9वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यह स्कीम इसी सत्र से शुरू हो गई है।

31 मार्च को घोषित 8वीं कक्षा के नतीजे के बाद यह प्रणाली 9वीं कक्षा के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) में लागू कर दी गई है। 9वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए बाहरी राज्यों या शहरों के निजी स्कूलों के बच्चों को सबसे पहले नजदीकी स्कूल जाकर अप्लाई करना होगा। बच्चे आस-पास के एक से अधिक स्कूलों में आवेदन दे सकते हैं।

इन बच्चों को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो, आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर किसी के पास है तो), स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, मार्कशीट जमा करवानी होगी। इसके बाद टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

खाली सीटों पर ही मिलेगी जगह

स्कूलों में विद्यार्थियों (Students) को सिर्फ उन सीटों पर ही दाखिला सुविधा मिलेगी जो खाली है। इसका मतलब है कि अगर कोई विद्यार्थी 8वीं या 9वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ता है तो यह सुविधा उन सीटों पर ही मिलेगी। फिलहाल सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए उस स्कूल के नजदीक 500 स्कूलों के विद्यार्थियों को पहले दी जाती है। फिर एक किलोमीटर के बाद एक किलोमीटर से अधिक क्षेत्र के बच्चों को प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाती है।

9वीं कक्षा में प्रवेश (Admission) के लिए जितने भी बच्चे अप्लाई करेंगे, उन बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक लिखित परीक्षा ली जाएगी। बच्चों को यह परीक्षा पास करनी होगी, जो 8वीं कक्षा के सिलेबस के आधार पर होगी। पास होने वाले बच्चों को उसके आधार कार्ड के पते के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। अगर किसी स्कूल में सीटें खाली है तो उस स्कूल से दूर बच्चो को भी दाखिला दिया जाएगा।

नई प्रणाली 11वीं में देगी 85 प्रतिशत कोटा

चंडीगढ़ शहर में हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के कई लोग नौकरी के लिए आते हैं पर उनके बच्चों के लिए 11वीं कक्षा की कुल सीटों में सिर्फ 15 प्रतिशत पर ही दाखिला लेने का विकल्प मिलता है। इस कारण बच्चों को सख्त मुकाबले का सामना करना पड़ता है।

अगर ऐसे लोग परीक्षा (Examination) पास करने के बाद अपने बच्चों को 9वीं कक्षा में दाखिल करवाते है तो 11वीं कक्षा में बच्चे चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के 85 प्रतिशत कोटे वाले पूल में माने जाएंगे। दाखिला प्रक्रिया सारे स्कूलों में एक जैसी होगी। माता-पिता को स्कूल जा कर अप्लाई करना होगा। किसी भी स्कूल में सीटें खाली नहीं रहने दी जाएगी। सीटों की उपलब्धता के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।