Chandigarh News: आईटी विभाग, चंडीगढ़ ने एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
Chandigarh News: आईटी विभाग, चंडीगढ़ ने एक मेगा रक्तदान शिविर (Mega Blood Donation Camp) का आयोजन किया। यह शिविर जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज (GGDSD College), सेक्टर-32, चंडीगढ़ के सहयोग से कॉलेज कैंपस के मनोरंजन हॉल में आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ेः Punjab: कर्मचारियों की होगी मौज, मान सरकार कर्मचारियों की सैलरी को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला

आपको बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन डी.जी.आई.टी. (इन्वेस्टिगेशन), एन.डब्ल्यू.आर. मोनिका भाटिया ने किया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (एन.डब्ल्यू.आर.) अमरापली दास और प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स-1, चंडीगढ़ शालिनी भार्गव कौशल के मार्गदर्शन में हुआ।
मुख्य अतिथि मोनिका भाटिया (Monica Bhatia) ने खुद रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया और रक्तदाताओं से बातचीत की। इनमें आयकर विभाग के परिवार के सदस्य और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और विभागीय लोगो वाला कस्टमाइज़्ड मग देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
150 यूनिट किया गया रक्तदान
पी.जी.आई. चंडीगढ़ की मेडिकल टीम (Medical Team) ने शिविर में दाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद रक्त संग्रह किया। इस शिविर में शानदार प्रतिक्रिया मिली और कुल 150 यूनिट रक्तदान किया गया।
ये भी पढ़ेः Haryana: CM नायब सैनी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से किया अलंकृत
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. तरूणदीप कौर (सी.आई.टी. ओ.एस.डी., चंडीगढ़), कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा, डॉ. महिंदर सिंह (डी.सी.आई.टी.), दविंदर पाल सिंह (आई.टी.ओ.), अरुण मौंगा (आई.टी.ओ.), राजीव लोचन (आई.टी.ओ.), और कोऑर्डिनेटर प्रदीप और वरिंदर शामिल थे।

