Rohit Sharma: भारत की मेजबानी के खेले गए वनडे विश्वकप (World Cup) में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित पूरा देश रो रहा था। विश्वकप हार के बाद रोहित शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब लगभग 1 महीने बाद कप्तान का दर्द बाहर आया है और उन्होंने ने अपनी दिल की बात भी जाहिर की है।
ये भी पढ़ेंः Google पर सबसे अधिक सर्च हुए कोहली, धोनी-सचिन रह गए काफी पीछे
19 नवंबर की चुनौतीपूर्ण रात के बारे में बोलते हुए, उन्होंने हृदयविदारक नुकसान से आगे बढ़ने में कठिनाई को स्वीकार किया लेकिन फैंस के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। रोहित शर्मा ने अपने साथ-साथ फैंस के दर्द को भी समझा समझते हुए कहा कि, “मैं फैंस के लिए महसूस करता हूं, वे भी हमारी तरह वर्ल्ड कप का सपना देख रहे थे, मुझे हर फैन की सराहना करने की जरूरत है जिन्होंने हमारा समर्थन किया। लोगों द्वारा मुझे और टीम को दिया गया प्यार हमें फिर से वापस आने और एक और सबसे बड़े खिताब की तलाश शुरू करने की प्रेरणा देता है।”
Team45row के इंस्टाग्राम चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, रोहित शर्मा ने बताया कि अंतिम हार के बाद वापसी करना और आगे बढ़ना एक कठिन काम था। उन्होंने शुरुआती दिनों में हार से अपना ध्यान हटाने की जरूरत पर जोर दिया। हालाँकि, जब उन्होंने लोगों से बातचीत की, तो उन्हें वर्ल्ड कप अभियान के दौरान उनके प्रयासों के लिए मिले अपार समर्थन और सराहना का एहसास हुआ।
इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में दिखे रोहित शर्मा ने अभी तक फाइनल की उस हार को लेकर कोई बात नहीं की थी। अब 20 दिन बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पर रोहित शर्मा का पहला बयान सामने आया है। रोहित शर्मा ने फैंस को मैसेज देने के लिए एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, “मुझे नहीं पता था कि फाइनल के बाद वापसी कैसे करनी है, मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे प्रेरित किया। इस सच को स्वीकार करना कठिन था लेकिन जीवन को आगे बढ़ने की जरूरत है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उस दिन से आगे बढ़ना कठिन था।”
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले तक सभी 10 मैच में जीत दर्ज किया जिसके बाद सबको उम्मीद थी कि भारत कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार विश्वकप जरूर जीत लेगा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का मुहं देखना पड़ा जिसके बाद पूरे देश को बड़ा झटका लगा था।