Cancer Vaccine से जुड़ी अच्छी और राहत भरी खबर पढ़िए
Cancer Vaccine: कैंसर से जुड़ी अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दुनियाभर में कैंसर (Cancer) के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। बीमारियां महिलाओं और पुरुषों में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं करती, लेकिन इसके बाद भी बहुत से ऐसे रोग हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होते हैं। कैंसर भी इसी प्रकार की बीमारी है, जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए खतरनाक साबित होता है।
ये भी पढ़ेंः Indian Railway: रेलवे का ये ऐप बड़े काम का है..जल्दी से डाउनलोड करें

आपको बता दें कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से भी ज्यादा घातक और ज्यादा तेजी से फैलने वाला कैंसर सर्विक्स या सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) है। सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) खासतौर पर कम उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। भारत में हर साल हजारों महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही हैं। वहीं कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जल्द आने वाली है वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) ने कैंसर के वैक्सीन (Cervical Cancer) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए एक नई वैक्सीन (Vaccine) अगले 5-6 महीने में मिलने लगेगी। यह वैक्सीन 9 से 16 साल की लड़कियों को लगाया जाएगा। देश में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इस बीमारी से बचने के लिए सरकार सक्रिय कदम उठा रही है। 30 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए अस्पतालों में कैंसर की स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होगी, जिससे इसे जल्दी पहचान लिया जा सके। इसके साथ ही, कैंसर (Cancer) के इलाज के लिए डे केयर कैंसर सेंटर (Day Care Cancer Center) की भी स्थापना की जाएगी। कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों पर अब सीमा शुल्क भी हटा दिया गया है।
ये भी पढे़ंः Electric Scooty: बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने वाले ध्यान से खबर पढ़ लीजिए
कैंसर से निपटने की पूरी तैयारी
प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि महिलाओं में होने वाले कैंसर (Cancer) के इलाज के लिए एक टीका अगले 5-6 महीनों में आ जाएगा। यह टीका 9 से 16 साल की लड़कियों को लगाया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि इस टीके पर शोध कार्य करीब करीब पूरा कर लिया गया है और फिलहाल परीक्षण चल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के मुताबिक यह वैक्सीन महिलाओं में सबसे आम प्रकार के कैंसर ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से बचाएगा। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन पर रिसर्च लगभग पूरी हो चुकी है और इसके ट्रायल अंतिम चरण में हैं।

