Techno Pop 8 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉचिंग की बात करें तो पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में की गई थी। इस स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही हैं।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc प्रोसेसर 5,000 mAh की बैटरी भी दे रखी गई है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 10 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दे रखा गया है। Techno Pop 8 स्मार्टफोन के फ्रंट में ड्यूल फ्लैश यूनिट भी दे रखा गया है।
आपको Techno Pop 8 स्मार्टफोन ग्रैविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। Techno Pop 8 को भारत में 4GB Ram + 64 GB Storage Option के साथ में एवलेबल कराया गया है। फोन के प्राइस की बात करें तो 6,999 रुपए है। फोन को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। लेकिन कंपनी का ये कहना है कि फोन की बिक्री सीमित समय के लिए 5,999 रुपए में की जाएगी।
जानिए Techno Pop 8 Specifications
Techno Pop 8 में 90 HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ डॉट इन डिसप्ले दे रखा गया है। इस स्मार्टफोन में डायनेमिक पोर्ट फीचर को भी दे रखा गया है।
Techno Pop 8 Unisoc T606 प्रोसेसर दे रखा गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR x Ram और 64 GB UFS2.2 Storage भी दे रखा गया है। Techno Pop 8 Unisoc की RAM को एक्सटेंड करके आप 8 GB तक बढ़ा सकते हैं। ये स्मार्टफोन आपको एंड्रॉयड 13 गो एडिसन बेस्ड Hios पर वर्क करता है।
यदि बात करें फोटोग्राफी की तो फोन के रियर में 12 एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ ड्यूल कैमरा का सेटएप भी दे रखा गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो 5000 mAh की बैटरी को दे रखा गया है। इसमें आपको 10 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ड्यूल सिम नेनो सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 4G Volte, wifi, Bluethooth, GPS साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद मिलेगा।