Bullet Train: देश में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक और बड़ी सफलता मिली है।
Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन नेटवर्क (Bullet Train Network) को लेकर बड़ी प्रगति देखने को मिल रही है। मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के बीच बुलेट ट्रेन का कार्य पहले ही तेज़ी से चल रहा है, और अब दिल्ली से हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को गति मिल गई है। इससे दिल्ली से बिहार (Bihar) के पटना तक का सफर महज 4 घंटे से भी कम में तय किया जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली से हावड़ा तक सुपरफास्ट सफर
आपको बता दें कि 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। कुल 1669 किलोमीटर लंबा यह सफर अब मात्र 6.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस रूट पर कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे जिसमें दिल्ली, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, पटना, आसनसोल और हावड़ा शामिल है।
ये भी पढ़ेंः YouTube: यूट्यूब से पैसा कमाना नहीं होगा आसान, 15 जुलाई से बदल जाएंगे नियम
पटना तक का सफर सिर्फ 4 घंटे में
बुलेट ट्रेन से दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) तक की 1078 किलोमीटर लंबी दूरी को अब सिर्फ चार घंटे में तय किया जा सकेगा। इसके लिए पटना में 60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी।
दो चरणों में होगा निर्माण
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) को दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा हो चुका है और रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी तक और दूसरे चरण में वाराणसी से हावड़ा तक का काम होगा।
5 लाख करोड़ की परियोजना
इस परियोजना पर लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार का लक्ष्य है कि यह महत्त्वाकांक्षी योजना निर्धारित समयसीमा में पूरी की जाए, ताकि देश को आधुनिक रेलवे नेटवर्क का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Aadhar Update: अब आसानी से नहीं होगा आधार अपडेट, चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भी अंतिम चरण में
गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) पर पहले से ही काम चल रहा है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह परियोजना जल्द ही पूरी होगी और भारत में बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने वाला है।

